scriptindian railway: राखी पर रेलवे की सौगात, इन  ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच | special trains extra coach | Patrika News
जबलपुर

indian railway: राखी पर रेलवे की सौगात, इन  ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

एक-एक एक्स्ट्रा कोच लगेंगे चार स्पेशल ट्रेनों सहित पमरे की एक दर्जन ट्रेनों  में

जबलपुरJul 25, 2017 / 09:30 am

deepak deewan

train

train

जबलपुर। त्यौहारों पर रेल यात्रियों को कुछ सहूलियत दी जा रही हे। रेलवे ने विशेषकर राखी के पर्व को देखते हुए एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने की घोषणा की है। जबलपुर से चलने वाली चार स्पेशल ट्रेनों सहित एक दर्जन स्पेशल ट्रेनों में पमरे यह सुविधा देगी।


एसी थर्ड का एक-एक अतिरिक्त कोच 
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ सुरेन्द्र यादव ने बताया कि इन सभी ट्रेनों में एक-एक एक्स्ट्रा कोच बढ़ाया जा रहा है। इन ट्रेनों में एसी थर्ड का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। अतिरिक्त कोच लगाने की ये सुविधा इसी माह से शुरु हो जाएगी। कुछ ट्रेनों में अगस्त से ये सुविधा शुरु होगी।


इन ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा एसी कोच
01656 जबलपुर-पुणे स्पेशल में 31 जुलाई से 25 सितंबर तक, 01655 पुणे-जबलपुर स्पेशल में 1 अगस्त से 26 सितंबर तक, 01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस में 27 जुलाई से 28 सितंबर, 01705 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर में 28 जुलाई से 29 सितंबर, 02191 जबलपुर-संतरागाची स्पेशल में 26 जुलाई से 27 सितंबर, 02192 संतरागाची-जबलपुर स्पेशल में 27 जुलाई से 28 सितंबर तक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा। इसी तरह 02198 जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल में 29 जुलाई से 23 सितंबर, 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर स्पेशल में 31 जुलाई से 25 सितंबर, 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल में 29 जुलाई से 28 सितंबर, 19804 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कोटा स्पेशल में 30 जुलाई से 29 सितंबर तक 19805 कोटा-उधमपुर स्पेशल में 26 जुलाई से 25 सितंबर तथा 19806 उधमपुर-कोटा स्पेशल में 27 जुलाई से 26 सितंबर तक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

Hindi News/ Jabalpur / indian railway: राखी पर रेलवे की सौगात, इन  ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

ट्रेंडिंग वीडियो