scriptमॉकड्रिल: रेलवे कोच में लगी आग, अधिकारी मौके पर | Jabalpur: Fire in coach while mock drill | Patrika News
जबलपुर

मॉकड्रिल: रेलवे कोच में लगी आग, अधिकारी मौके पर

रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने देखी पमरे की सुरक्षा व्यवस्था, आज मॉकड्रिल के दौरान सुरक्षा उपयों का प्रदर्शन किया गया।

जबलपुरJun 10, 2015 / 02:26 pm

आभा सेन

train

train

जबलपुर। ट्रेन स्टेशन अपनी गति से चल रही थी कि अचानक एक बोगी में आग लग गई और यात्रियों में भगदड़ मच गई, तत्काल सूचना रेलवे सुरक्षा अधिकारियों को दी गइ। चार बार हूटर बजाकर समूचे रेल तंत्र को सतर्क कर दिया गया। मात्र पांच मिनट में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

जिसने यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला और आग पर काबू पा लिया। आला अधिकारी भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। ये नजारा बुधवार दोपहर 12.30 बजे लोको तलैया में मॉकड्रिल के दौरान देखने मिला।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त चेतन बख्शी की मौजूदगी में हुई मॉकड्रिल में पमरे के सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री सुरक्षा को लेकर समूची सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारी-बारी से प्रदर्शन किया। रेलवे की सूची में सबसे गंभीर घटनाओं में शामिल अग्नि दुर्घटना की मॉकड्रिल के दौरान चार बार हूटर बजा कर जीवंत प्रदर्शन किया गया।

हूटर सुनकर डीआरएम अजय कुमार सिंह, आरपीएफ टीआई मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था देखी।

Hindi News/ Jabalpur / मॉकड्रिल: रेलवे कोच में लगी आग, अधिकारी मौके पर

ट्रेंडिंग वीडियो