scriptरेलवे ने दतिया में ओवर ब्रिज को दी हरी झंडी | Railway gives green signal for overvirdge in datia | Patrika News
ग्वालियर

रेलवे ने दतिया में ओवर ब्रिज को दी हरी झंडी

 डबल डेकर टे्रन को ध्यान में रखकर रेल पटरियों के ऊपर की ऊंचाई तय, ग्वालियर के निर्माण विभाग को मिली स्वीकृति।

ग्वालियरApr 24, 2015 / 12:31 am

ऑनलाइन इंदौर

railway station

railway station

ग्वालियर। रेलवे ने दतिया-दिनारा मार्ग पर ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति दे दी है। यह स्वीकृति रेल पटरियों के ऊपर बनने वाले हिस्से के लिए है। उत्तर मध्य रेलवे जोन इलाहाबाद ने पुल का ऊपरी हिस्सा बनाने का काम ग्वालियर के रेलवे निर्माण विभाग को सौंपा है। रेलवे सितंबर 2015 से दतिया में रेल पटरियों के ऊपर पुल निर्माण का काम शुरू करेगी।
राज्य शासन और रेलवे के बीच दतिया-दिनारा मार्ग पर पुल बनाने को लेकर पहले सहमति बन गई थी। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग ने अपने हिस्से काम दतिया में शुरू कर दिया है। रेल पटरियों के ऊपर पुल के स्टेक्चर खड़ा करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड पहुंचाया गया था। इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मानकर उत्तर मध्य रेलवे को पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

13 करोड़ की राशि खर्च होगी

रेल पटरियों के ऊपर बनने वाले पुल के हिस्से पर 13 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। स्वीकृति के बाद पुल निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।





Hindi News/ Gwalior / रेलवे ने दतिया में ओवर ब्रिज को दी हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो