scriptयीशु के जन्मोत्सव में गिरजाघरों में जली मोमबत्तियां, की शांति की कामना   | Jesus birthday candles lit in churches, to peace | Patrika News
अनूपपुर

यीशु के जन्मोत्सव में गिरजाघरों में जली मोमबत्तियां, की शांति की कामना  

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस-डे

अनूपपुरDec 26, 2015 / 09:08 am

Shubham Baghel

अनूपपुर। प्रभू यीशुमसीह के जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला क्रिसमस-डे 25 दिसम्बर शुक्रवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से क्रिश्चन समुदाय के लोगों ने गिरजाघरों में पहुंचकर क्राईस्ट यीशु के आने की खुशी में मोमबत्तियां जलाकर कोरल गीत गाएं। साथ ही लोगों ने विश्व शांति व आपसी भाईचारे के लिए कामना की। इस मौके पर गिरजाघरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे को गिफ्ट प्रदान की। इसी क्रम में जिला मुख्यालय के सीआईसीएम चर्च वार्ड सामतपुर में सुबह 9 बजे गिरजाघर में यीशु मसील का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें पास्टर अनिल विक्टर के द्वारा प्रभू यीशु के संदेश का वाचन किया तथा क्रिसमस गीत गाए। इस मौके पर विभिन्न मुद्राओं वाला सान्ता क्लोज के द्वारा बच्चों को गिफ्ट और मिठाई बांटी गई। वहीं चर्च के वरिष्ट सदस्य एसटी रावलकर के द्वारा सभी को आशीर्वाद देकर यीशू के जीवन का संदेश दिया। जबकि संत मार्गेट मेरी चर्च में भी क्रिसमस पर्व बड़े हर्ष के साथ भारत ज्योति विद्यालय प्रागंण में मनाया गया। जहां भारत ज्योति स्कूल के प्रबंधक फादर जोंस एन्थेनी मुख्य याचक थे। उन्होंने अपने संदेश में कहा क्रिसमस प्यार व स्नेह का पर्व है। इस पर्व में हमें अपने मन में पनप रहे कठोरता को दूर कर सेवा भाव को मन में रखते हुए परस्पर प्रेम करके पिता परमेश्वर के महत्ता का अनुभव करना है एवं अनुग्रहित होना है।

Hindi News/ Anuppur / यीशु के जन्मोत्सव में गिरजाघरों में जली मोमबत्तियां, की शांति की कामना  

ट्रेंडिंग वीडियो