scriptमालगाड़ी पर गिरा बिजली का तार, रूट प्रभावित | Boxcar electric wire fell on | Patrika News
गाज़ियाबाद

मालगाड़ी पर गिरा बिजली का तार, रूट प्रभावित

तीन घंटे तक बाधित रहा दिल्ली-गाजियाबाद रूट। एक ट्रेन रद्द, 25 प्रभावित। 10 हजार यात्रियों की परेशानी बढ़ी।

गाज़ियाबादJun 26, 2015 / 04:05 pm

Juhi Mishra

train

train

गजियाबाद। दिल्ली-गाजियाबाद रेल रूट पर तेल टैंकर के मालगाड़ी पर साहिबाबाद स्टेशन के पास ओएचई लाइन टूट जाने से रूट तीन घंटे प्रभावित रहा। जिसके कारण 25 ट्रेनें प्रभावित रही और 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना के बाद ट्रेनों को दिल्ली, शाहदरा और गाजियाबाद स्टेशन पर रोककर चलाया गया।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुबह छह बजे गाजियाबाद स्टेशन से पेट्रोल से भरे टैंकर निकले। साहिबाबाद स्टेशन से पहले ही मालगाड़ी पर ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) लाइन टूट कर गिर गई। तार टूटकर ट्रेन इंजन के पेंटाग्राफ में उलझ गया। इससे चिंगारी निकलने लगी, जिसके बाद इस लाइन में ऑटोमेटिक सप्लाई बंद हो गई। हल्की बूंदाबादी होने के कारण तार से निकली चिंगारी तेल टैंकरों के संपर्क में नहीं आ सकी।

तार टूटने से दिल्ली-गाजियाबाद रेल रूट प्रभावित हो गया। इसके चलते दिल्ली से आने वाली ट्रेनों को शाहदरा स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं वैशाली और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर खड़ी रही। रूट बंद होने से रेलवे अधिकारियों ने मालगाडिय़ों का संचालन रोककर अन्य लाइनों से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया।

Hindi News/ Ghaziabad / मालगाड़ी पर गिरा बिजली का तार, रूट प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो