scriptरेल्वे एक्ट के तहत 15 के खिलाफ कार्रवाई | Railway act 15 crackdown | Patrika News
गया

रेल्वे एक्ट के तहत 15 के खिलाफ कार्रवाई

15 लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

गयाOct 30, 2015 / 02:28 pm

इन्द्रेश गुप्ता

initiative campaign

campaign

गया। गया जंक्शन पर गुरुवार को आरपीएफ ने धनबाद-गया इंटरसिटी में महिला व विकलांग बोगी में छापेमारी की। जिसके दौरान महिला बोगी से चार पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया। वहीं जंक्शन पर अवैध रूप से घूम रहे 11 लोगों को भी पकड़ा गया। 

आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि गिरफ्तार सभी 15 लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रेल कोर्ट में पेश कर सभी लोगों से दस दस हजार का जुर्माना लगाया गया।

तीन अवैध वेंडर भी पकड़ाए

आरपीएफ की टीम ने अवैध रूप से ट्रेनों में खाने-पीने वाले सामान बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान गया-पटना पैसेंजर ट्रेन से तीन अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। पकड़े गए सभी अवैध वेडरों से रेलवे एक्ट के तहत 1200-1200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। 

मध्यप्रदेश की खबरों को पढ़ने के लिए लॉगिन करें -mp.patrika.com

Hindi News/ Gaya / रेल्वे एक्ट के तहत 15 के खिलाफ कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो