scriptवृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत | Man Died in train accident in Farrukhabad Railway Station | Patrika News
फर्रुखाबाद

वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत

जीआरपी को एक वृद्ध रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटा मिला।

फर्रुखाबादDec 15, 2016 / 08:07 am

आकांक्षा सिंह

death

death

​फर्रुखाबाद। कोतवाली के आवास विकास कालोनी निवासी 62 वर्षीय ब्रजभान सिंह यादव की फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। जीआरपी को एक वृद्ध रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटा मिला।उसकी तलाशी में जेब से 90 रूपये और एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट निकला। वरिष्ठ नागरिक का टिकट होने से उनका पहचान पत्र और मोबाइल नम्बर भी जीआरपी को मिल गया। जिसके बाद जीआरपी ने उसके पुत्र रोहित यादव को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पत्नी रामसती और अन्य परिजन मौके पर आ गये। 

रोहित ने बताया की उसके पिता बीते 31 अप्रैल 2015 को कन्नौज जिला मुख्यालय से एआरके पद से रिटायर्ड हुये थे। बीती शाम वह टहलने के लिये घर से निकले और फिर लौट के नहीं पाये। देर रात परिजनों ने उनके गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी। जीआरपी ने उनकी मौत की खबर दी। जीआरपी के दरोगा राजकुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News/ Farrukhabad / वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो