scriptतिरुनेलवेली के लिए सुविधा विशेष ट्रेन | Special Trains for tirunelveli route | Patrika News
चेन्नई

तिरुनेलवेली के लिए सुविधा विशेष ट्रेन

एर्णाकुलम के लिए विशेष ट्रेन 

चेन्नईJun 22, 2016 / 09:02 pm

पुरुषोत्तम रेड्डी

Train

Train

चेन्नई.
यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या को यात्रा सुविधा मुहैया कराने के लिए दक्षिण रेलवे ने तिरुनेलवेली के लिए सुविधा विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 00603 चेन्नई एगमोर से 8 जुलाई को 21.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 00602 तिरुनेलवेली से 10 जुलाई को 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 5.20 बजे चेन्नई एगमोर पहुंचेगी। यह ट्रेन ताम्बरम, चेंगलपेट, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, दिंडीगुल, मदुरै, विरुदनगर तथा कोविलपट्टी में रुकेगी। ट्रेन नम्बर 00603 चेन्नई एगमोर तिरुनेलवेली सुविधा विशेष ट्रेन विरुदाचलम, कोडैकनाल रोड, सात्तूर तथा वांची मनियाच्ची में भी रुकेगी। ट्रेन नम्बर 00602 माम्बलम में भी रुकेगी। 

एर्णाकुलम के लिए विशेष ट्रेन 
ट्रेन नम्बर 00613 सुपरफास्ट सुविधा विशेष ट्रेन 8 जुलाई को 22.30 बजे चेन्नई सेंट्रल से रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 00614 एर्णाकुलम से 10 जुलाई को 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.15 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन काटपाडी, जोलारपेट, सेलम, ईरोड, तिरुपुर, कोयम्बत्तूर, पालाक्काड, त्रिशूर तथा अलुवा में रुकेगी। ट्रेन नम्बर 00613 एर्णाकुलम टाउन में भी रुकेगी। इन ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण शुरू किया जा चुका है।

Hindi News/ Chennai / तिरुनेलवेली के लिए सुविधा विशेष ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो