script2015 में रहा चोरों का दबदबा, रेलवे में हुईं बड़ी चोरियां | Records of thefts in railway of tata nagar | Patrika News
चाईबासा

2015 में रहा चोरों का दबदबा, रेलवे में हुईं बड़ी चोरियां

रेल्वे विभाग में हो रही चोरियों की वारदातों के आंकड़ों पर बात करें तो गत वर्ष 2015 सबसे खतरनाक शाबित होता दिख रहा है…

चाईबासाFeb 14, 2016 / 09:05 pm

श्रीबाबू गुप्ता

laws

theft

चाईबासा। रेल्वे विभाग में हो रही चोरियों की वारदातों के आंकड़ों पर बात करें तो गत वर्ष 2015 सबसे खतरनाक शाबित होता दिख रहा है। रेल पुलिस की सक्रियता के बावजूद ट्रेनों और स्टेशनों पर वर्ष 2015 में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं।

टाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मीतू ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने बढ़ती घटनाओं के कारणों पर सभी रेल थाना प्रभारियों को पत्र भेजकर कई बिंदुओं पर जवाब मांगा है। कई ऐसे भी मामले हैं, जिनके आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

कितने मामलों के आरोपी जेल में या फिर जमानत पर बाहर हैं? दर्ज अनसुलझे मामलों के निपटारे और वारंटियों की गिरफ्तारी में क्या प्रयास हुआ है? फरार आरोपी के जमानतदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है?

Hindi News/ Chaibasa / 2015 में रहा चोरों का दबदबा, रेलवे में हुईं बड़ी चोरियां

ट्रेंडिंग वीडियो