scriptबोल्डर से टकराई जनशताब्दी एक्सप्रेस, टल गया बड़ा हादसा | Jan Shatabdi Express accident in gomo jharkhand | Patrika News
बोकारो

बोल्डर से टकराई जनशताब्दी एक्सप्रेस, टल गया बड़ा हादसा

मंगलवार को डाउन से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस पटरी पर रखे एक बोल्डर से टकरा गई…

बोकारोJun 28, 2016 / 08:15 pm

श्रीबाबू गुप्ता

rolls needed, SMS 58888

Train cleaning, water and bed rolls needed, SMS 58888

गोमो। मंगलवार को डाउन से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस पटरी पर रखे एक बोल्डर से टकरा गई। यह हादसा झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत गोमो रेलवे स्टेशन के होम सिगनल के पास ही हुआ। इस हादसे में बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन यात्रियों को जोरदार झटका मससूस हुआ और इंजन गार्ड टूट गया।

हादसे के बाद एक घंटे तक ट्रेन के रूकने से यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दूसरा इंजन मंगाकर गाड़ी को रवाना किया।

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद चालक ने किसी तरह गाड़ी को गोमो रेलवे स्टेशन तक लाया। इसकी सूचना अन्य रेल अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद गोमो रेलवे स्टेशन पर कई अधिकारी पहुंचे। मंगलवार की सुबह करीब 10:50 से 11:50 बजे तक गोमो रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही।

Hindi News/ Bokaro / बोल्डर से टकराई जनशताब्दी एक्सप्रेस, टल गया बड़ा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो