scriptरेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए सदस्यों ने दिए सुझाव | Rail passenger facilities provided by members for raising tips | Patrika News
बिलासपुर

रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए सदस्यों ने दिए सुझाव

बिलासपुर रेल मण्डल में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की 97 वीं  बैठक में कुल 17 सदस्यों में से 09 सदस्यों ने भाग लिया

बिलासपुरFeb 03, 2016 / 10:38 am

Kajal Kiran Kashyap

railwey

railwey

बिलासपुर.बिलासपुर रेल मण्डल में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की 97 वीं बैठक में कुल 17 सदस्यों में से 09 सदस्यों ने भाग लिया। सदस्यों ने रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के सुझाव दिए। मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक, एसके सोलंकी एवं सभी शाखाधिकारी उपस्थिति रहे।

बैठक में वरिष्ठ मंडल वाािण्ज्य प्रबंधक रश्मि गौतम ने उपलव्धियों और आगामी कार्य-योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र गोयल ने उपस्थित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए मंडल में दी जा रही यात्री सुविधाओं और विकास परियोजनाओं से संबंधित जानकारी दी।

इस दौरान मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों के भेजे गये एजेंन्डा और सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक गोयल ने सभी सुझावों के व्यावहारिक खामियों के बारे में अवगत कराते हुए अपने स्तर की सभी मांगों को पूरा करने तथा मुख्यालय प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया ।
इन सदस्यों ने दिए अपने सुझाव
मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की 97 वीं बैठक में अखिलेश सोनथालिया, बिलासपुर, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, बिलासपुर, मुकेश मित्तल, खरसिया रोशन लाल अग्रवाल विधायक, रायगढ़, जी भल्ला, रायगढ, जितेंद्र कुमार गुप्ता, उमरिया, नानजी भाई पटेल, कोरबा़, पीसी जैन, अकलतरा, श्यामसुंदर पोद्दार, मनेंद्रगढ आदि सदस्यों ने रेल यत्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए अनेक सुझाव दिए।

Hindi News/ Bilaspur / रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए सदस्यों ने दिए सुझाव

ट्रेंडिंग वीडियो