scriptरेलवे ड्राइवर की सतर्कता टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची | bilaspur : the coal train left from crashing | Patrika News
बिलासपुर

रेलवे ड्राइवर की सतर्कता टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

रेलवे ड्राइवर की सर्तकता से गुरुवार को बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। गतौरा यार्ड के क्रास ओवर के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी…

बिलासपुरDec 04, 2015 / 11:43 am

सूरज राजपूत

coal

train

बिलासपुर. रेलवे ड्राइवर की सर्तकता से गुरुवार को बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। गतौरा यार्ड के क्रास ओवर के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी, जिसे मालगाड़ी के ड्राइवर ने देखकर तुरंत गाड़ी रोकी तथा इसकी सूचना रनिंग स्टाफ को दी।

यार्ड के पास गाड़ी लगभग एक घंटे तक खड़ी रही। घटना दोपहर 3 बजे की है। कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर स्टेशन से गाजियाबाद के लिए रवाना हुई थी। मालगाड़ी गतौरा स्टेशन के क्रास ओवर के पास पहुंची तो ड्राइवर की नजर टूटी हुई पटरी पड़ी।

Hindi News/ Bilaspur / रेलवे ड्राइवर की सतर्कता टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

ट्रेंडिंग वीडियो