scriptभोपाल जंक्शनः आज 14 ट्रेनें नहीं आएंगी भोपाल, 6 का रूट डायवर्ट | Todays 14 trains cancel, Six's route divert | Patrika News
भोपाल

भोपाल जंक्शनः आज 14 ट्रेनें नहीं आएंगी भोपाल, 6 का रूट डायवर्ट

गुरुवार को 14 ट्रेनें भोपाल नहीं आएंगी, वहीं 6 रेलगाडिय़ां डायवर्टेड मार्ग से चलेंगी…

भोपालJul 08, 2015 / 11:39 pm

श्रीबाबू गुप्ता

E-ticket

E-ticket

भोपाल। गुरुवार को 14 ट्रेनें भोपाल नहीं आएंगी, वहीं 6 रेलगाडिय़ां डायवर्टेड मार्ग से चलेंगी। इटारसी के आरआरआई में आगजनी से बिगड़े रेलवे ट्रैफिक की वजह से यह गाडिय़ां निरस्त रहेंगी। वहीं 13 जुलाई तक झांसी-इटारसी, बीना-दमोह व पेंचवेली पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। रेलगाडिय़ों के डायवर्जन व कैंसिलेशन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए पत्रिका डॉट कॉम देखें।


यह 14 ट्रेनें आज नहीं आएंगी भोपाल


११२७१/७२ विंध्याचल एक्सप्रेस

१२०६१/६२ जन शताब्दी एक्सप्रेस
१२१९१/९२ श्रीधाम एक्सप्रेस

२२१८७/८८ इंटरसिटी एक्सप्रेस
१८२३३/३४ नर्मदा एक्सप्रेस

११०७७/७८ झेलम एक्सप्रेस
११०७० तुलसी एक्सप्रेस

२२४०३ पांडिचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

यह ६ ट्रेनें डायवर्टेड रूट से
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम डायवर्टेड रूट

११४६४ राजकोट एक्सप्रेस कटनी-बीना-भोपाल
११४६३ राजकोट एक्सप्रेस भोपाल-बीना-कटनी

११४७१ इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस भोपाल-बीना-कटनी
११४७२ जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस कटनी-बीना-भोपाल

१२८५३ दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल
१२८५४ भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा



यह हैं हेल्पलाइन नंबर

– भोपाल : 0755-4001602
– इटारसी : 07572-240444

– जबलपुर :0761-2677751

Hindi News/ Bhopal / भोपाल जंक्शनः आज 14 ट्रेनें नहीं आएंगी भोपाल, 6 का रूट डायवर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो