scriptइस रूट पर 300 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, भोपाल में होगा ये प्रयोग | Knowing where will be India's first high speed track testing | Patrika News
भोपाल

इस रूट पर 300 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, भोपाल में होगा ये प्रयोग

नॉर्मल ट्रेन स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है, लेकिन इस ट्रेक पर 300 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

भोपालApr 12, 2016 / 03:04 pm

sanjana kumar

non ballasted track

non ballasted track

भोपाल। कई मामलों में वर्ल्ड ग्लोब पर अपनी खासी पहचान बना चुका मध्यप्रदेश का भोपाल जुलाई में एक बार फिर सुर्खियों में रहेगा। दरअसल भोपाल में जल्द ही हाई स्पीड रेलवे ट्रैक टेस्टिंग होने जा रही है। इंडियन रेलवे का हाई स्पीड ट्रैक का अपनी तरह का यह पहला प्रयोग है। रेलवे अफसरों का मानना है कि इससे न केवल मेंटनेंस खर्च में कमी आएगी बल्कि यात्रियों को भी समय की सहूलियत होगी। आइए आपको बताते हैं, किस रूट से कहां दौड़ेगी हाई स्पीड की यह ट्रेन, कब होगा ट्रायल और यात्रियों को कब मिल सकेगा इसका फायदा…

– इंडियन रेलवे की ओर से भोपाल से बीना रूट पर चलाई जाएगी हाई स्पीड ट्रेन।
– 200 मीटर का ट्रेक हो रहा है तैयार।
– इस ट्रेक पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन।
– यह ट्रैक सलामतपुर, दीवानगंज स्टेशन के बीच होगा।
– भोपाल से बीना का यह रूट पायलट प्रोजेक्ट के तहत नॉन बैलेस्ट किया जाएगा।
– इस ट्रेक का कन्वर्जन 21 फरवरी से शुरू कर दिया था, यह कार्य जून में पूरा होने की संभावना है।
-पहली ट्रेन जुलाई में चलाई जाएगी।
– पहली बार इस टे्रन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी, जिसे बढ़ाकर 300 किलोमीटर प्रतिघंटा किया जाएगा।
– बैलेस्ट ट्रैक पर बार-बार मेंटनेंस का खर्च करना पड़ता है। वहीं इन ट्रैक्स पर ट्रेन की स्पीड फास्ट की जा सकती है, लेकिन हाई नहीं। 
– नॉन बैलेस्ट ट्रैक पर हाई स्पीड ट्रेन दौड़ सकती है। हाई स्पीड से ये ट्रैक और मजबूत होते हैं। ऐसे में रेलवे का मेंटनेंस का खर्च कम हो जाएगा।
– सर्विस लाइफ अच्छी होने के कारण ऐसे हाई स्पीड ट्रैक यूरोप, जापान और दिल्ली में मेट्रो में शुरू किया जा चुका है।
– पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया इसका कार्य फिलहाल इनिशियल स्टेज पर है। 

इनका कहना है…
पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया हाईस्पीड ट्रेक का कन्वर्जन चल रहा है। जून में कम्प्लीट होने के बाद, जुलाई में इस पर पहली हाई स्पीड ट्रेन दौड़ेगी। इस ट्रैक पर मेंटनेंस खर्च में कमी आएगी। यहां के बाद इससे संबंधित रिपोर्ट आरडीएसओ को भेजी गई है। इसके बाद मुम्बई के रूट पर भी इस नई तकनीक का यूज किया जाएगा।
-राजेश अग्रवाल, सीनियर डिविजनल इंजीनियर कोऑर्डिनेशन, भोपाल




Hindi News/ Bhopal / इस रूट पर 300 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, भोपाल में होगा ये प्रयोग

ट्रेंडिंग वीडियो