scriptकुछ पल की जल्दी जिंदगी पर पड़ी भारी, रेल हादसे में एक की मौत | Bhopal: A young man cut an under the train, die on the spot | Patrika News
भोपाल

कुछ पल की जल्दी जिंदगी पर पड़ी भारी, रेल हादसे में एक की मौत

सुभाष नगर रेलवे फाटक पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भोपालApr 30, 2015 / 01:09 pm

आभा सेन

 cut

man

भोपाल। सुभाष नगर रेलवे फाटक पार कर रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष होने का पुलिस अनुमान लगा रही है।

ऐशबाग पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह सूचना मिली कि सुभाष रेलवे फाटक के पास किसी युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली। ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया था, वहीं सिर पर गंभीर चोट थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को हमीदिया स्थित मर्चुरी में रखा दिया है।

Hindi News/ Bhopal / कुछ पल की जल्दी जिंदगी पर पड़ी भारी, रेल हादसे में एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो