script3 घंटे और 360 लीटर डीजल बचाने के लिए छीनीं 12 ट्रैन  | 3 hours and save 360 liters of diesel seized 12 trains | Patrika News
भोपाल

3 घंटे और 360 लीटर डीजल बचाने के लिए छीनीं 12 ट्रैन 

भोपाल स्टेशन पर एक टे्रन को लगते हैं अधिकतम 20 से 25 मिनट 

भोपालJul 16, 2016 / 01:45 am

Krishna singh

BHOPAL Railway

BHOPAL Railway

शिवनारायण साहू. भोपाल. रेलवे बचत के नाम पर भोपाल स्टेशन से जिन दर्जन भर टे्रनों का स्टॉपेज हटाकर बैरागढ़ स्टेशन कर दिया है, उससे रेलवे को बहुत भारी बचत नहीं होगी। जानकारों के एक ट्रेन को हटाने से बमुश्किल 15 मिनट और अधिक 30 लीटर डीजल का खर्च रेलवे बचा पाएगा। एेसे में 12 टे्रनों को भोपाल से हटाने पर अधिकतम 3 घंटे और 360 लीटर डीजल या उसके समतुल्स बिजली खर्च बचेगा। जबकि इसकी तुलना में कई गुना समस्या और खर्च अब लोगों को बैरागढ़ से इन गाडि़यों को पकडऩे के लिए करनी होगी। भोपाल रेल मंडल के एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निशातपुरा से भोपाल रेलवे स्टेशन की दूरी 4 किमी है। निशातपुरा से अगर भोपाल स्टेशन तक गाड़ी को लाने में डीजल के खर्च की बात की जाए तो अधिकतम 8 से 10 लीटर डीजल लगता है। जबकि स्टेशन पर गाड़ी का इंजन बदलने में औसतन 15 से 20 मिनट खर्च होते हैं। चूंकि ये प्रमुख यात्री गाडि़यां है एेसे में बैरागढ़ स्टेशन पर इन गाडि़यों का स्टॉपेज 5 मिनट का करना पड़ेगा। जिससे रेलवे के एक टे्रने की समय की बचत 15 मिनट ही होगी। इस तरह 12 ट्रेनों की बचत और डीजल खर्च 3 घंटे और 360 लीटर डीजल मात्र है। रेलवे के अनुसार मालवा एक्सप्रेस में ही औसतन 400 यात्री भोपाल से जाते और आते हैं। इस तरह यदि 400 को औसत मान लिया जाए तो 12 टे्रनों में लगभग 4000 से 5000 यात्री प्रतिदिन भोपाल से जाते और आते हैं। कोलार, होशंगाबाद रोड, एमपी नगर आदि क्षेत्रों के लोगों को लगभग 20 से 25 किमी का औसतन सफर बैरागढ़ के लिए तय करना होगा। जिसमें प्रति यात्री 20 से 25 रुपए खर्च होंगे। इस तरह एक दिन में लोगों को 80 हजार से एक लाख रुपए की चपत लगेगी।

रेलवे का निर्णय पब्लिक ओपीनियन के खिलाफ 
सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष नवंबर में सांसदों की बैठक में जब रेलवे ने इन टे्रनों के स्टॉपेज भोपाल स्टेशन पर खत्म करने का प्रस्ताव रखा था तब इसका विरोध किया गया था। सांसद आलोक संजर ने भी इसका विरोध किया था। रेलवे ने इसे लागू करने के लिए जब पब्लिक ओपीनियन लिया था तो इसका विरोध हुआ था। इसका एक पत्र भी पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से भेजा गया था। बावजूद इसके रेलवे ने एक तरह से दादागिरी दिखाते हुए मनमाना निर्णय लोगों पर थोप दिया।

ये हो सकती है दिक्कतें
-4 से 5 हजार यात्री प्रतिदिन होंगे परेशान
-1.00 लाख रुपए प्रतिदिन की चपत के आसार
-20 से 25 रुपए प्रति यात्री लोकल ट्रांसपोर्ट पर खर्चा 
-4 किमी भोपाल स्टेशन से निशातपुरा की दूरी
-15 से 20 मिनट स्टेशन पर इंजन बदलने में समय
-8 से 10 लीटर डीजल खर्च होगा

Hindi News/ Bhopal / 3 घंटे और 360 लीटर डीजल बचाने के लिए छीनीं 12 ट्रैन 

ट्रेंडिंग वीडियो