scriptस्टेशन के कचरे के डिब्बे में रेलवे की कोरी टिकट | Corey railway ticket in station the dumpster | Patrika News
बेतुल

स्टेशन के कचरे के डिब्बे में रेलवे की कोरी टिकट

रेलवे की कोरी टिकटें शुक्रवार को कचरे के डिब्बे में पड़ी मिली। जो टिकट कचरे के डिब्बे में फैंकी गई है

बेतुलMar 19, 2016 / 01:25 pm

Sanket Shrivastava

Railway tickets

Railway tickets


बैतूल। रेलवे की कोरी टिकटें शुक्रवार को कचरे के डिब्बे में पड़ी मिली। जो टिकट कचरे के डिब्बे में फैंकी गई है उसकी सीरीज 62085556 है। जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इन नंबरों को टिकट ब्रिकी के समय प्रिंट किया जाता है। ऐसे में रेलवे की कोरी टिकटों के बाहर आने से रेलवे कर्मचारी संदेह के घेरे में है। मामले में स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल ने कहा कि मुझे कोरी टिकट फैंकने की कोई जानकारी नहीं है।
एक दर्जन मिली टिकटें
शुक्रवार को पत्रिका को सूचना मिली की आरपीएफ कार्यालय के सामने रखे हुए कचरे के डिब्बे में कोरी टिकट फैंकी गई है। जब मौके पर पहुंचकर देखा तो करीब एक दर्जन कोरी टिकट मिली है। इस संबंध में नागपुर डिवीजन के पीआरओ पीडी पाटील ने कहा कि कोरी टिकट रेलवे की संपंति है इस तरह से कचरे में नहीं फेंका जाना चाहिए। मामले को दिखवाया जाएगा।

Hindi News/ Betul / स्टेशन के कचरे के डिब्बे में रेलवे की कोरी टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो