scriptनवोदय में जो बताया गया वो जीवन में काम आ रहा | He was coming to life in upstart work | Patrika News
अनूपपुर

नवोदय में जो बताया गया वो जीवन में काम आ रहा

पूर्व विद्यार्थी सम्मेंलन में शामिल हुए छात्र

अनूपपुरDec 28, 2015 / 08:31 am

Shubham Baghel

अमरकंटक। नवोदय विद्यालय में पढ़ाई के दौरान अनुशासन, समय की पाबंदी और चुनौतियों से निपटने की जो कला बताई गई वह अब जीवन में काम आ रहा है। अमरकंटक स्थित नवोदय विद्यालय में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेंलन के दौरान यहां 1995 से अध्ययन करने वाले छात्रों ने व्यक्त किए। एल्यूमनी मीट में शामिल होने वाले छात्रों ने अपने अनुभव बताए कि कैसे एम्स तक पहुंचने के सफर में नवोदय से मिली तालीम काम आई तो कुछ पूर्व छात्रों ने यहां शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों को दुनिया में बेहतर बताया। नवोदय अमरकंटक के पूर्व छात्र शहडोल में चिकित्सक डॉ. आदित्य द्विवेदी ने संस्थान को संघर्ष करने की शिक्षा देने वाला बताया, वहीं पूर्व छात्र दिलीप पांडे ने आरजू की पात हो जाउ शायरी द्वारा नवोदय के तत्कालीन माहौल को जीवंत कर देने वाली प्रस्तुती दी। पूर्व छात्र सुरेन्द्र सिंह द्वारा मुसाफिर हूं यारो गाना गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने शिक्षार्थ नवोदय में आइए सेवार्थ नवोदय से जाइए की प्रेरक वचन को चरितार्थ करते हुए समाज के प्रति अपनी निष्ठा को सुदृढ करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि यहां हर वर्ष इसी तरह एल्यूमनी मीट का आयोजन हो जिसमें सभी छात्र जरूर हिस्सा लेंगे, और अपने सामाजिक दायित्वों का जिम्मेंदारी से निर्वहन करते रहेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय में 26 दिसंबर को पूर्व विद्याथियों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 1995 से लेकर वर्तमान तक के सैकडों छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पूर्व छात्रों द्वारा संचालित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य कविता सिंह, उप प्राचार्य एमके ठाकुर व शिक्षकों की उपस्थिती में हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में माँ सरस्वती का पूजन किया गया। इसके पश्चात 1995 से अब तक के सभी छात्रों को मंच पर आमंत्रित कर उनका अभिवादन किया गया इसी दौरान परिचय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय पधारे सभी पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

Hindi News/ Anuppur / नवोदय में जो बताया गया वो जीवन में काम आ रहा

ट्रेंडिंग वीडियो