scriptRajasthan Politics : ‘हॉट सीट’ बाड़मेर-जैसलमेर में यहां देर रात 8 बजे तक डले वोट, जानें क्या है मामला? | barmer jaisalmer lok sabha seat bumper voting latest update | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : ‘हॉट सीट’ बाड़मेर-जैसलमेर में यहां देर रात 8 बजे तक डले वोट, जानें क्या है मामला?

राजस्थान की सुपर हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर के चुनाव सबसे दिलचस्प बने हुए हैं। कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच निर्दलीय प्रत्याशी के उतरने से चुनाव त्रिकोणीय बना हुआ है। वोटिंग हो गई है और अब 4 जून को नतीजों का इंतज़ार है।

जयपुरApr 27, 2024 / 02:36 pm

Nakul Devarshi

marmer jaisalmer voting file pic

file pic

लोकसभा आम चुनाव-2024 में राजस्थान के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हो गया है। द्वितीय चरण के तहत टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ। 

इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के 28,758 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था।

यहां रात 8 बजे तक चली वोटिंग

प्रदेश के बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के गुड़ामालानी के एक मतदान केंद्र पर रात 8 बजे तक मतदान चला। दरअसल, यहां के भागभरे की बेरी में वोटिंग ख़त्म होने के निर्धारित समय शाम 6 बाद भी लोगों की कतारें मतदान केंद्र के अंदर मौजूद रहीं। इसी तरह से बेरीगांव में भी परिसर में मौजूद लगभग 100 वोटर्स के मताधिकार का प्रयोग पूरा कराते-कराते रात के करीब 8 बज गए। 

इसी तरह से गुढ़ामालानी के महात्मा गांधी मतदान केन्द्र पर शाम 6 बजे बाद भी मतदान चलता रहा। लोग मतदान केन्द्र में प्रवेश कर चुके थे, इसलिए उनको मताधिकार करवाया गया। शाम सात बजे बाद मतदान समाप्त हुआ।

शिकायतें आई, पहुंची टीमें

गुड़ामालानी के दो- तीन गांवों में फर्जी मतदान की शिकायतें आई, जिस पर पुुलिस वहां पहुंची। इलाके की शशि की बेरी मतदान में दोपहर तीन बजे तक केवल 90 वोट पड़ने की शिकायत हुई। यहां ऐतराज किया गया कि मतदान केन्द्र अधिकारी को बदला जाए, जिस पर उपखण्ड अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस अधिकारी को बदलकर दूसरा लगाया गया।

शिकायतों की जांच

मतदान केन्द्रों पर आ रही शिकायतों की जांच में कई फर्जी मिली।

निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 और (वर्ष 2019) का मतदान प्रतिशत

द्वितीय चरण—

टोंक-सवाई माधोपुर: 56.55 (63.44 )

 अजमेर: 59.22 (67.32 )
 पाली: 56.8 (62.98 )

 जोधपुर: 63.3 (68.89 )

 बाड़मेर: 73.68 (73.3 )

 जालोर: 62.28 (65.74 )

 उदयपुर: 64.01 (70.32 )

 बांसवाड़ा: 72.24 (72.9 )

 चित्तौड़गढ़: 67.83 (72.39 )
 राजसमंद: 58.01 (64.87 )

 भीलवाड़ा: 60.1 (65.64 )

 कोटा: 70.82 (70.22 )

 झालावाड़-बारां: 68.72 (71.96 )

प्रथम चरण —

गंगानगर : 67.21 (74.77%)

बीकानेर : 54.57 (59.43%)

चूरू : 64.22 (65.90%)
झुंझुनूं : 53.63 (62.11%)

सीकर : 58.43 (65.18%)

जयपुर ग्रामीण : 57.65 (65.54%) 

जयपुर : 63.99 (68.48%)

अलवर : 60.61 (67.17%)

भरतपुर : 53.43 (59.11%)

करौली-धौलपुर : 50.02 (55.18%)
दौसा : 56.39 (61.50%)

नागौर : 57.60 (62.32%)

राज्य में प्रथम चरण के तहत 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो