scriptRajasthan politics : … तो यहां नहीं चलता गहलोत का जादू, सचिन पायलट का है जलवा !  | not ashok gehlot sachin pilot included in congress star campaigners for odisha | Patrika News
जयपुर

Rajasthan politics : … तो यहां नहीं चलता गहलोत का जादू, सचिन पायलट का है जलवा ! 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर प्रचार अभियान रफ़्तार पकड़ने वाला है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने एक राज्य के लिए स्टार कैम्पेनर्स की सूची जारी की है। इसमें राजस्थान के एकमात्र नेता का नाम शामिल है।

जयपुरMay 06, 2024 / 11:00 am

Nakul Devarshi

ashok gehlot sachin pilot patrika
जयपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का शोर थमने के बाद अब आगामी चरणों के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज़ होने जा रहा है। इसी क्रम में ओडिशा राज्य में चौथे चरण के लिए 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रस्तावित है। इन्हीं चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में राजस्थान से सिर्फ एक नेता का नाम है। 

गौरतलब है कि ओडिशा राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को वोटिंग होनी है। यहां 4 क्षेत्रों बेहरामपुर, कालाहांडी, कोरापुट और नबारंगपुर में चुनाव है।

गहलोत नहीं, पायलट शामिल 

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से ओडिशा में प्रचार अभियान के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है। इसमें राजस्थान से एकमात्र सचिन पायलट को शामिल किया गया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत को जगह नहींए मिली है।
not ashok gehlot sachin pilot included in congress star campaigners for odisha

चर्चा में ‘स्टार’ सूची 

ओडिशा के लिए जारी कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची अब चर्चा में है। 40 नेताओं की इस फहरिस्त में गहलोत का नाम नहीं होने और एकमात्र सचिन पायलट को शामिल किए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक में लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

ओडिशा में गहलोत के मुकाबले पायलट को तवज्जो मिलने के लोग अलग-अलग मायने भी निकाल रहे हैं। कुछ यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं, ‘ओडिशा में गहलोत का जादू नहीं, बल्कि सचिन पायलट का जलवा चलता है।’

टॉप 10 में पायलट को जगह

जारी हुई सूची में सचिन पायलट को टॉप-10 नेताओं में जगह मिली है। वे दसवें नंबर पर हैं। जबकि उनके नाम से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता डॉ अजोय कुमार, सरत पटनायक, नरसिंघा मिश्रा, रेवंथ रेड्डी और भूपेश बघेल के नाम भी शामिल हैं। 

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan politics : … तो यहां नहीं चलता गहलोत का जादू, सचिन पायलट का है जलवा ! 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो