scriptLok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र का महापर्व आज से, पहले चरण में 16.63 करोड़ वोटर, आयोग की तैयारी पूरी | Lok Sabha Elections 2024: The great festival of democracy starts today, 16.63 crore voters in the first phase, commission's preparations complete | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र का महापर्व आज से, पहले चरण में 16.63 करोड़ वोटर, आयोग की तैयारी पूरी

First phase of Lok Sabha polls on April 19: पहले चरण में लोकसभा के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा की कुल 92 सीटों के लिए भी मतदान कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

नई दिल्लीApr 19, 2024 / 06:52 am

Paritosh Shahi

first phase voting eci
First phase of Lok Sabha Polls on April 19: आम चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 102 संसदीय सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। इसके लिए चुनाव अधिकारी मतदान केंद्रों पर पहुंचा दिए गए हैं। पहले चरण में लोकसभा के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा की कुल 92 सीटों के लिए भी मतदान कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। उम्रदराज और विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। आयोग के अनुसार, मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान के समय अलग-अलग भी हो सकते हैं।

सभी दलों ने झोंकी पूरी ताकत

चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने रैली और सभाएं करने में भी खूब ताकत लगाई। मतदाताओं को रिझाने के प्रयासों में दलों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी खूब चला। भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के अपने घोषणा पत्र भी जारी कर दिए हैं। अब 19 अप्रेल को मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। एनडीए और ‘इंडिया’ गठबंधन में एनवक्त का अपना कुनबा बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पहले चरण में 16.63 करोड़ वोटर

  • पहले चरण में मताधिकार प्राप्त 16.63 करोड़ मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला तथा 11,371 उभयलिंगी मतदाता हैं।
  • पहली बार मतदान करने वाले 35.67 लाख मतदाताओं ने वोट डालने के लिए पंजीकृत किया है। इसके अतिरिक्त 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं।

आयोग की तैयारी पूरी

  • मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित करने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रूप से केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।
  • सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ-साथ 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।
  • 361 पर्यवेक्षक (127 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 पुलिस पर्यवेक्षक, 167 व्यय पर्यवेक्षक) अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।
  • वीडियो निगरानी टीमें और 1255 वीडियो देखने वाली टीमें मतदाताओं को शामिल करने के किसी भी प्रकार से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए चौबीसो घंटे निगरानी रख रही हैं।
  • कुल 1374 अंतरराज्यीय और 162 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई है
  • पहले चरण में मतदान के लिए 85 वर्ष अधिक के 14.14 लाख से ज्यादा मतदाता और 13.89 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें घर से मतदान की सुविधा मिली है।

Home / National News / Lok Sabha Elections 2024: लोकतंत्र का महापर्व आज से, पहले चरण में 16.63 करोड़ वोटर, आयोग की तैयारी पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो