scriptकामिका एकादशी : आज ऐसे करें भगवान शिव के साथ विष्णु की पूजा | kamika ekadashi : worship of lord vishnu | Patrika News
पूजा

कामिका एकादशी : आज ऐसे करें भगवान शिव के साथ विष्णु की पूजा

kamika ekadashi : कामिका एकादशी के दिन सच्चे मन से व्रत करने से सभी तरह की परेशानियों का अंत हो जाता है और हर काम में सफलता मिलती है।

Jul 28, 2019 / 01:49 pm

Devendra Kashyap

kamika Ekadashi

कामिका एकादशी : आज ऐसे करें भगवान शिव के साथ विष्णु की पूजा

हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का काफी महत्व है। सावन माह ( sawan month ) में पड़ने वाली एकादशी का महत्व और भी ज्यादा होता है। सावन महीने ( Sawan 2019 ) के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है। आज कामिका एकादशी ( Kamika Ekadashi ) है। आज के दिन भगवान विष्णु ( Lord Vishnu ) की पूजा की जाती है।
ये भी पढ़ें- अनूठा संयोग : सावन के दूसरे सोमवार को सोम प्रदोष, इस वक्त करें शिव पूजन

माना जाता है कि आज के दिन जो भी व्रत रखता है, उसे पाप से मुक्ति मिल जाती है। कहा जाता है कि सावन महीने में भगवान विष्णु को पूजने से देवता, गंधर्वों और नागों की पूजा भी हो जाती है।
मान्यता है कि कामिका एकादशी के दिन सच्चे मन से व्रत करने से सभी तरह की परेशानियों का अंत हो जाता है और हर काम में सफलता मिलती है।

ये भी पढ़ें- सावन शिवरात्रि : इस शुभ मुहूर्त में करें भोलेनाथ की पूजा, रहेगी असीम कृपा
पुराणों के अनुसार, भगवान कृष्ण से कामिका एकादशी के बारे में युधिष्ठिर को बताया था। कृष्ण ने कहा था इस एकादशी का व्रत रखने वाले को अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल की प्राप्ति होती है।

पूजा करने की विधि

Hindi News / Astrology and Spirituality / Worship / कामिका एकादशी : आज ऐसे करें भगवान शिव के साथ विष्णु की पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो