विदेश

दुनिया के सबसे बड़े शिपलिफ्ट के बारे में जानते हैं आप, बड़े से बड़े जहाज उसके सामने है चींटी

Goupitan Hydropower Project: गौपिटन नाम का शिपलिफ्ट 500 टन तक के जहाजों को 653 फीट की ऊंचाई तक माचिस की डिब्बी की तरह उठा सकता है।

Oct 24, 2023 / 01:30 pm

Prashant Tiwari


चीन ने एक बार फिर से दुनिया के सामने इंजीनियरिंग का नमूना पेश किया है। दरअसल चीन के इंजीनियर्स ने गुइझोउ में यांग्त्ज़ी नदी की सहायक नदी वू नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा शिपलिफ्ट बनाया है। गौपिटन नाम का यह शिपलिफ्ट भारी से भारी 500 टन तक के जहाजों को 653 फीट की ऊंचाई तक माचिस की डिब्बी की तरह उठा सकता है। खास बात तो यह है कि चीन इसी तरह के कई बेहतरीन कंस्ट्रक्शन के जरिये दुनियाभर में जाना जाता है।

 

शिपलिफ्ट को बनाना आसान नहीं था

ऑड सिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, अद्भुत खूबियों वाले गौपिटन शिपलिफ्ट को बनाना आसान नहीं था। लेकिन एडवांस टेक्नोलॉजी की बदौलत इंजीनियर्स इसे आसानी से बना पाए। गौपिटन हाइड्रोपावर स्टेशन में शामिल गौपिटन शिपलिफ्ट इसका एक शानदार उदाहरण है।

2021 में बनकर तैयार हुआ शिपलिफ्ट

बताया जा रहा है कि, यह अद्भुत शिपलिफ्ट साल 2021 में बनकर तैयार हुआ था, जो अपनी कई खूबियों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। ये शिपलिफ्ट गुइझोउ में यांग्त्ज़ी नदी की सहायक नदी वू नदी पर स्थित है। तीन अलग-अलग हाइड्रोलिक लिफ्ट वाले इस शिपलिफ्ट की कुल दूरी 2.3 किलोमीटर है।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि, गौपिटन शिपलिफ्ट कॉम्प्लेक्स को बनाने वाली तीन लिफ्टों में गजब की शक्ति है। प्रत्येक लिफ्ट की उठाने की क्षमता 1,800 टन बताई जा रही है, जो 8 मीटर प्रति मिनट है। गौपिटन शिपलिफ्ट सिस्टम को जहाजों के अधिक संख्या में पहुंचने के जोखिम को कम करने के लिए चांगजियांग इंस्टीट्यूट ऑफ सर्वे ने तीन अलग-अलग चरणों में विभाजित करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: फ्यूल की कमी से पाकिस्तान में हवाई उड़ानों पर लगा ब्रेक, तेल सप्लाई हुई बंद; 26 फ्लाइट कैंसिल

Hindi News / world / दुनिया के सबसे बड़े शिपलिफ्ट के बारे में जानते हैं आप, बड़े से बड़े जहाज उसके सामने है चींटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.