54 साल के बाद केमिकल हथियारों को नष्ट करने का मौका
हालांकि ओपीसीडब्ल्यू रासायनिक हथियार नष्ट करने के लिए असद मुक्त सीरिया को एक अवसर के रूप में देखता है, क्योंकि पिछले 54 साल के असद परिवार के शासन के बाद पहली बार जहरीले हथियारों को नष्ट करने का मौका मिला है। इस मोहम्मद अल बशीर के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने के बाद ताबड़तोड़ फैसले ले रहे विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल शाम के चीफ जोलानी ने साफ किया है कि वह किसी भी हालत में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
HTS के संरक्षण में रहेंगे ये हथियार
HTS ने कहा है कि वे इन रासायनिक हथियारों को अपने संरक्षण में रखेंगे। उन्होंने कहा, संभावित रासायनिक डिपो पर करीब से नजर रखेंगे और इनकी सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ कॉर्डिनेट करेंगे। गौरतलब है कि राजधानी दमिश्क सहित बड़े शहर विद्रोहियों के कब्जे में है।