कौन हैं ब्यूटीफुल गवर्नर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झोंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से ग्वाइझू की डिप्टी सेक्रेटरी और गवर्नर रह चुकी है। 52 साल की की झोंग 22 साल की उम्र में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गईं थीं और फिर वो नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) में डिप्टी के पद तक पहुंचे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक झोंग को किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक फल और कृषि संघ शुरू करने के लिए जाना जाता है। साथ ही जरूरतमंद बुजुर्गों की सहायता के लिए वो काम करती रहती हैं। इस साल जनवरी में, गुइझोउ की स्थानीय मीडिया ने झोंग से जुड़े विवादों को उजागर कर दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि झोंग ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और पद का डर दिखाकर कई काम रिश्वत ले-लेकर निकलवाए। वो ये चाहती थीं कि उनकी पसंदीदा कंपनियों को ही सरकारी निवेश के बहाने बड़े-बड़े कॉन्ट्रैंक्ट मिले। उनके एक बड़े व्यवसायी से करीबी रिश्ते भी है। उसके लिए उन्होंने एक उच्च तकनीक औद्योगिक एस्टेट में भूमि के विकास को मंजूरी भी दी थी।
58 सहकर्मियों से यौन संबंध बनाने का आरोप
इस ब्यूटीफुल गवर्नर पर अपने अधीन काम करने वाले 58 सहकर्मियों से यौन संबंध बनाने के भी आरोप हैं। कुछ कर्मियों ने बताया कि गवर्नर ने उन्हें पैसों और पद का लालच दिया था जिसके बाद उन कर्मियों ने महिला गवर्नर के साथ संबंध बनाने के लिए हामी भर दी। अगर कोई कर्मी संबंध बनाने से मना कर देता था तो ये महिला गवर्नर उन्हें नौकरी से निकाल देती थी और बदनाम करा देती थी। झोंग ओवरटाइम काम करने और व्यावसायिक यात्राओं पर जाने के बहाने इन सहकर्मियों से संबंध बनाती थीं।
अब हो गई जेल
झोंक का खुलासा होने के बाद उन्हें अप्रैल 2023 में गिरफ़्तार कर लिया गया था। इसके बाद सितंबर में उन्हें पद से हटा दिया गया और कम्यूनिस्ट पार्टी की सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया। उन्हें अब 13 साल की जेल की सजा सुना दी गई है।
अब हो रहा पछतावा
सजा मिलने के बाद झोंग काफी भावुक हो गईं और उन्हें अपने किए का अहसास हुआ। दरअसल झोंग ने कहा कि मेरी हालत अब ऐसी है कि मैं अपने परिवार से नजरें नहीं मिला पा रही हूं। मैं अपने पूर्व कर्मियों का भी सामना नहीं कर सकती हूं।