scriptसूडान-साउथ सूडान की बॉर्डर के पास फिर हुई हिंसा, 40 लोगों की मौत | Violence in disputed Sudan-South Sudan border area Abyei killed 40 | Patrika News
विदेश

सूडान-साउथ सूडान की बॉर्डर के पास फिर हुई हिंसा, 40 लोगों की मौत

Violence In Sudan-South Sudan Border Area Abyei: सूडान और साउथ सूडान की बॉर्डर के पास अबेई इलाके में एक बार फिर हिंसा का मामला सामने आया है। इसमें करीब 40 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं।

Feb 05, 2024 / 06:13 pm

Tanay Mishra

violence_in_abyei.jpg

Violence in Abyei

सूडान (Sudan) और साउथ सूडान (South Sudan) की बॉर्डर के पास अबेई (Abyei) नाम के इलाके को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। सूडान और साउथ सूडान दोनों ही अबेई पर हक जताते हैं और इस वजह से यह इलाका विवादित है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि दोनों इस इलाके पर हक क्यों जताते हैं? दरअसल अबेई में तेल के भंडार हैं और इस वजह से सूडान और साउथ सूडान इस पर अपना हक जताते हैं। सूडान और साउथ सूडान दोनों ही अबेई में प्रशासन चलाते हैं। पर अबेई की वजह से दोनों देशों में विवाद भी चलता है। बॉर्डर से लगा होने की वजह से अबेई में अक्सर ही हिंसा के मामले में भी सामने आते हैं और हाल ही में अबेई में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है।


करीब 40 लोगों की हुई मौत

अबेई में हाल ही में हिंसा के भड़कने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है। यह हिंसा अबेई क्षेत्र में डिंका जातीय समूह और प्रतिद्वंद्वी गुटों में हुई। दोनों गुटों के बीच हुई हिंसा की वजह बॉर्डर विवाद ही है।

https://twitter.com/hashtag/Sudan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


जान बचाने के लिए ली शरण

अबेई में हाल ही में हुई हिंसा में अपनी जान बचाने के लिए सैंकड़ों लोगों ने यूनाइटेड नेशन्स (United Nations) के पीसकीपर्स (शांतिदूत) परिसर में शरण ली।

यह भी पढ़ें

हमास के खिलाफ जंग में अब तक 225 इज़रायली सैनिकों ने गंवाई जान

Hindi News / world / सूडान-साउथ सूडान की बॉर्डर के पास फिर हुई हिंसा, 40 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो