script‘तुरंत करें शॉपिंग, कहीं महंगाई ना बढ़ जाए’, जानिए अमेरिका के व्यापारी ग्राहकों से क्यों कर रहे ये अपील | US retailers appeal to customers amid Donald Trump tariff threats | Patrika News
विदेश

‘तुरंत करें शॉपिंग, कहीं महंगाई ना बढ़ जाए’, जानिए अमेरिका के व्यापारी ग्राहकों से क्यों कर रहे ये अपील

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की सभी वस्तुओं पर 60 प्रतिशत और दूसरे देशों से आने वाली चीजों पर 10 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने का वादा किया था।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 02:34 pm

Jyoti Sharma

Donald Trump

Donald Trump

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद टैरिफ बढ़ाने का मुद्दा अमेरिका समेत पूरी दुनिया में छाया हुआ है। कई अमेरिकी रिटेलर्स अपने कस्टमर्स से तुरंत शॉपिंग करने को कह रहे हैं। रिटेलर्स का कहना है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने का जो वादा किया है उसके प्रभाव में आने के बाद वस्तुओं की कीमत बढ़ जाएंगी। इससे पहले ही लोग खरीदारी कर लें तो बेहतर होगा। 

व्यापारियों में बढ़ रही चिंता

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की सभी वस्तुओं पर 60 प्रतिशत और दूसरे देशों पर 10 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने का वादा किया था। बीते सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत और चीन से आने वाली वस्तुओं पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाने का प्लान बनाया है।द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक “ये अभी साफ नहीं है कि कौन से टैरिफ लगाए जाएंगे और उनका वर्तमान कीमतों पर कितना प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में कंपनियों के बीच महंगाई का डर और अनिश्चितता बढ़ रही है।

78 बिलियन डॉलर तक का होगा नुकसान

रिटेलर्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि इससे कस्टमर्स कम खरीददारी करेंगे जिससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। हालांकि कई बड़ी कंपनियों ने अभी तक अपने मार्केटिंग अभियानों में संभावित टैरिफ के बारे में कुछ बताया नहीं है। 
नेशनल रिटेल फेडरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ से खरीदारों को 78 बिलियन डॉलर तक का नुकसान हो सकता है। वहीं छोटे व्यापारियों का कहना है कि अगर महंगाई बढ़ती है तो ग्राहक खरीददारी कम करेंगे जिससे उन्हें नुकसान होगा। 

 

Hindi News / world / ‘तुरंत करें शॉपिंग, कहीं महंगाई ना बढ़ जाए’, जानिए अमेरिका के व्यापारी ग्राहकों से क्यों कर रहे ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो