व्यापारियों में बढ़ रही चिंता
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की सभी वस्तुओं पर 60 प्रतिशत और दूसरे देशों पर 10 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने का वादा किया था। बीते सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत और चीन से आने वाली वस्तुओं पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाने का प्लान बनाया है।द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक “ये अभी साफ नहीं है कि कौन से टैरिफ लगाए जाएंगे और उनका वर्तमान कीमतों पर कितना प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में कंपनियों के बीच महंगाई का डर और अनिश्चितता बढ़ रही है।
78 बिलियन डॉलर तक का होगा नुकसान
रिटेलर्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि इससे कस्टमर्स कम खरीददारी करेंगे जिससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। हालांकि कई बड़ी कंपनियों ने अभी तक अपने मार्केटिंग अभियानों में संभावित टैरिफ के बारे में कुछ बताया नहीं है। नेशनल रिटेल फेडरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ से खरीदारों को 78 बिलियन डॉलर तक का नुकसान हो सकता है। वहीं छोटे व्यापारियों का कहना है कि अगर महंगाई बढ़ती है तो ग्राहक खरीददारी कम करेंगे जिससे उन्हें नुकसान होगा।