विदेश

US Presidential Elections 2024: अमेरिकी इतिहास में पहली बार हो रहा है ऐसा…सबसे उम्रदराज बाइडेन और ट्रंप के बीच चुनावी बहस, जानिए इसमें नया क्या होगा?

US Presidential Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में गुरूवार को जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप में जो बहस होने जा रही है। बहस के दौरान इन दोनों के बीच की तनातनी और गर्म ना हो इसके लिए कुछ नए और खास नियम बनाए गए हैं।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 12:30 pm

Jyoti Sharma

Joe Biden And Donald Trump

US Presidential Elections 2024: अमरीका के लोग गुरुवार को टीवी स्क्रीन पर अमरीकी इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए दो सबसे बुजुर्ग उम्मीदवारों को अपनी दावेदारी के समर्थन में बहस करते देखेंगे। मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की उम्र 81 वर्ष हो चुकी है और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की उम्र 78 वर्ष है। इस डिबेट को सीएनएन होस्ट कर रहा है और इसको अटलांटा के स्टूडियो से लाइव प्रसारित किया जाएगा। डिबेट से ठीक पहले रॉयटर्स/इप्सोस के सर्वेक्षण में पाया गया है कि अमरीकी मतदाता दोनों उम्मीदवारों को लेकर उलझन में हैं। तीन दिनों तक किए गए इस विस्तृत सर्वेक्षण के अुनसार अमरीकी मतदाता रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रम्प को अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार मानते हैं, लेकिन लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए उनकी पसंद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार राष्ट्रपति जो बाइडन बने हुए हैं। 

इस तरह होगी बहस

इसके अलावा अवैध प्रवासियों का मुद्दा भी मतदाताओं की प्राथमिकताओं में बना हुआ है। अन्य सभी सर्वे भी ये बता रहे हैं ट्रंप और बाइडन में कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस साल की डिबेट कई कारणों से खास हो गई है। यह पहला मौका होगा कि दोनों की डिबेट चुनाव से चार महीने पहले आयोजित की जा रही है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 5 नवंबर को हैं। बहस से पहले ही दोनों के बीच की तनातनी को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि इस डिबेट के दौरान जब एक उम्मीदवार बोलेगा तो दूसरा को टोकाटोकी से रोकने के लिए माइक बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, स्टूडियो में इस बार कोई लाइव दर्शक नहीं होंगे।

बाइडन (Joe Biden) की रेटिंग में सुधार

सर्वेक्षण के अनुसार, बाइडन की अनुमोदन रेटिंग मई में 36% से मामूली रूप से बढ़कर 37% हो गई। लेकिन बाइडन की उम्र और सेहत को लेकर मतदाताओं में सबसे ज्यादा चिंता देखी गई है। 81 साल की उम्र में वह राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे उम्रदराज अमरीकी राष्ट्रपति हैं।

अवैध प्रवासी और अर्थव्यवस्था पर ट्रंप पसंद

मतदाताओं के बीच सबसे बड़ी चिंता अर्थव्यवस्था थी। 43% उत्तरदाताओं ने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए ट्रम्प का दृष्टिकोण बेहतर है, जबकि केवल 37% ने बाइडन के बारे में ऐसा ही महसूस किया। अवैध प्रवासियों के मामले में भी उत्तरदाताओं ने बाइडन (31%) की तुलना में ट्रम्प (44%) का अधिक समर्थन किया। विदेशी संघर्षों और आतंकवाद के मामले में ट्रम्प 39% उत्तरदाताओं समर्थन के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि बाइडन को केवल 35% समर्थन मिला।

सेहत और लोकतंत्र के लिए बाइडन

राजनीतिक उग्रवाद और लोकतंत्र के लिए खतरों से निपटने के लिए बाइडन पर ट्रम्प की तुलना में अधिक उत्तरदाताओं ने भरोसा किया, जिसमें 39% ने बाइडन का और 33% ने ट्रंप का समर्थन किया। लेकिन इजरायल पर अपनी नीति को लेकर बाइडन अपनी ही पार्टी के समर्थकों के बीच घिरे नजर आए। इसके अलावा हेल्थकेयर नीति के लिए भी उत्तरदाताओँ की पहली पसंद बाइडन बने हुए हैं। 40 फीसदी ने हेल्थकेयर नीतियों पर बाइडन को और 29 फीसदी ने ट्रंप को पंसद किया।
अमेरिका के प्रमुख मुद्दे

ट्रंप को सजा और बाइडन के बेटे को सजा को असर नहीं

अधिकांश उत्तरदाताओं ने माना कि ट्रंप ने अपने बिजनेस रेकॉर्ड में धांधली की होगी, पर इसका उनकी चुनावी पसंद पर कोई असर नहीं देखा गया। इसी तरह ट्रंप के बेटे हंटर बाइडन को सजा होने से भी बाइडन के समर्थक अप्रभावित दिेखे।
ये भी पढ़ें- बाइडेन या ट्रंप…कौन जीत रहा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव? चौंका देगी ये सर्वे रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारतीयों समेत विदेशी छात्रों को मिलेगी अमेरिकी नागरिकता

Hindi News / world / US Presidential Elections 2024: अमेरिकी इतिहास में पहली बार हो रहा है ऐसा…सबसे उम्रदराज बाइडेन और ट्रंप के बीच चुनावी बहस, जानिए इसमें नया क्या होगा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.