bell-icon-header
विदेश

US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में Sunita Williams आसमान से करेंगी वोटिंग

US Presidential Election 2024: नासा के कर्मचारियों को अंतरिक्ष से वोट देने की अनुमति दी गई है। सन 1997 से अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष से अपना वोट डाल रहे हैं, टेक्सास विधानमंडल द्वारा पारित एक विधेयक के कारण ऐसा संभव हुआ है।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 04:04 pm

M I Zahir

US presidential Election voting

US Presidential Election 2024: यह अपने आप में बहुत ही रोमांचक होगा कि भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विल्मोर सन 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024)में अंतरिक्ष से मतदान करेंगे। ध्यान रहे कि अमेरिका में सन 2024 के राष्ट्रपति चुनाव मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 को होगा। मतदाता चार साल की अवधि के लिए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्य, मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamala Harris) और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) चुनाव में उम्मीदवार हैं।

अंतरिक्ष से मतदान करने की योजना

बुच विल्मोर ने कहा, “नागरिकों के रूप में हम जो भूमिका निभाते हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें चुनाव भी शामिल हैं, और नासा हमारे लिए ऐसा करना बहुत आसान बनाता है।” फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 नवम्बर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024)में अंतरिक्ष से मतदान करने की योजना बना रहे हैं। भारतीय मूल की सुश्री विलियम्स ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “नागरिक के तौर पर यह हमारा बहुत महत्वपूर्ण कर्तव्य है और (मैं) अंतरिक्ष से वोट देने के लिए उत्सुक हूं, जो बहुत अच्छा है।”

कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से प्रक्षेपण

सुनीता विलियम्स ने 14 जुलाई, 2012 को रूसी सोयुज कमांडर यूरी मालेनचेंको और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के फ्लाइट इंजीनियर अकिहिको होशिदे के साथ कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से प्रक्षेपण किया। अंतरिक्ष यान बोइंग स्टारलाइनर 5 जून 2024 को सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को लेकर अंतरिक्ष में गया था। नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बैरी विल्मोर लंबे समय तक अंतरिक्ष में रह सकती हैं।

बोइंग स्टारलाइनर में खराबी की वजह से वापसी नहीं हो पाई

दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में अभी काफी लंबा वक्त लग सकता है। सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर फिलहाल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में मौजूद हैं। बोइंग स्टारलाइनर में खराबी की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की अभी तक वापसी नहीं हो पाई है। अब इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का बयान सामने आया है। नासा ने कहा है कि बोइंग स्टारलाइनर के साथ गए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की योजना बनाते समय सभी विकल्पों पर विचार किया गया है।
मोदी का तीसरा कार्यकाल सेट करेगा सदी का विजन, अगले 30 बरसों में ये होगा?,जानिए एक्सपर्ट की भविष्यवाणी

पहली Mpox Vaccine जल्द आएगी ! WHO ने दी मंजूरी, संक्रमण से बचाव में 82% तक असरदार, इस कंपनी ने किया तैयार

संबंधित विषय:

Hindi News / world / US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में Sunita Williams आसमान से करेंगी वोटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.