bell-icon-header
विदेश

फिलिस्तीन के समर्थन में खुद को आग लगाने वाले अमेरिकी सैनिक की हुई मौत

Big Update On US Soldier Who Set Himself On Fire: रविवार को अमेरिकी एयर फोर्स के एक सैनिक ने फिलिस्तीन के समर्थन और इज़रायल-ग़ाज़ा युद्ध के विरोध में इज़रायली दूतावास के सामने खुद को आग लगा दी थी। इस मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है।

Feb 28, 2024 / 10:30 am

Tanay Mishra

US soldier sets himself on fire

अमेरिका (United States Of America) में रविवार को एक अमेरिकी सैनिक ने खुद को आग लगा दी थी। अमेरिकी एयर फोर्स के एक सैनिक ने खुद को आग के हवाले कर दिया था और ट्विच (Twitch) पर इस पूरे घटनाक्रम को लाइव स्ट्रीम भी किया जिसे इंटरनेट पर कई लोगों ने देखा। हालांकि बाद में ट्विच ने इस वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया। इस सैनिक ने रविवार को वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में स्थित इज़रायली दूतावास के सामने खुद को आग लगाई थी। अब इस सैनिक के बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।


खुद को आग लगाने वाले अमेरिकी सैनिक की हुई मौत

इज़रायली दूतावास के सामने खुद को आग लगाने वाले अमेरिकी एयर फोर्स के सैनिक की मौत हो गई है। पहले उसका नाम उजागर नहीं किया गया था, पर अब उसका नाम सामने आ गया है। खुद को आग लगाने वाले अमेरिकी सैनिक का नाम एरॉन बुशनेल (Aaron Bushnell) था और उसकी उम्र 25 साल थी। उसे बचाने की कोशिश की गई पर बचाया नहीं जा सका।

https://twitter.com/BBCBreaking/status/1762107202238570676?ref_src=twsrc%5Etfw


क्यों लगाईं थी खुद को आग?

एरॉन ने इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के विरोध और फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन में खुद को आग लगाई। खुद को आग लगाने से पहले एरॉन ने जोर से कहा था, “गाज़ा में हो रहे नरसंहार में पाप का भागीदार नहीं बनूंगा। मैं इस युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए कुछ बेहद ही खतरनाक करने जा रहा हूं, लेकिन फिलिस्तीन में लोगों को जिन चीज़ों का सामना करना पड़ रहा है, उसकी तुलना में यह कुछ भी नहीं है। यह वही है जो शासन करने वाले हमारे वर्ग ने तय किया है कि यह सामान्य होगा। फिलिस्तीन को आज़ाद करो!” ऐसा कहते हुए एरॉन ने खुद को आग लगा दी थी और इसी वजह से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

अफ्रीकी शेरों के लिए परेशानी बन रही हैं चींटियों की अलग प्रजाति



Hindi News / world / फिलिस्तीन के समर्थन में खुद को आग लगाने वाले अमेरिकी सैनिक की हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.