विदेश

तुर्की ने किया करीब 500 कुर्दिस्तानी ठिकानों पर हमला, अब तक 254 आतंकियों को मार गिराया

Turkey Strikes Kurdish Targets: तुर्की ने कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाही शुरू कर दी है।

Nov 23, 2022 / 02:56 pm

Tanay Mishra

Turkey strikes Kurdish targets in iraq and Syria

पिछले कुछ समय से तुर्की (Turkey) के कुर्दिस्तानी उग्रवादियों (Kurdish Militants) के खिलाफ एक्शन लेने की चर्चाएं चल रही हैं। 1978 से तुर्की और कुर्दिस्तानी उग्रवादियों में संघर्ष चल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते काफी समय से तुर्की इन उग्रवादियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा था। पर अब तुर्की ने इस पूरे मुद्दे पर सख्त रवैया अपना लिया है। साथ ही इराक (Iraq) और सीरिया (Syria) में रह रहे इन कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।


लगभग 500 ठिकानों पर किया हमला

तुर्की हाल ही में कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में अब तक तुर्की ने इराक और सीरिया में करीब 500 कुर्दिस्तानी ठिकानों पर हमला किया है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

रूस ने किया यूक्रेन के अस्पताल पर हमला, नवजात शिशु की हुई मौत



अब तक 254 आतंकियों को मार गिराया


तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर (Hulusi Akar) ने इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि अब तक तुर्की के हमलों में इराक और सीरिया में कुल 471 कुर्दिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अकर के अनुसार इन हमलों में अब तक 254 कुर्दिस्तानी आतंकियों को मार गिराया जा चुका है।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


जारी रहेगी कार्रवाही

रिपोर्ट के अनुसार तुर्की की यह कार्रवाही अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। कल ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयन एर्दोगन ने कुर्दिस्तानि उग्रवादियों के खिलाफ जल्द ही ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें

जेरूसलम में बस स्टैंड्स के पास हुए दो बम धमाके, 1 की मौत और करीब 15 घायल

Hindi News / world / तुर्की ने किया करीब 500 कुर्दिस्तानी ठिकानों पर हमला, अब तक 254 आतंकियों को मार गिराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.