scriptटाइम मैगज़ीन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुना ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ | TIME Magazine names Donald Trump Person of the Year | Patrika News
विदेश

टाइम मैगज़ीन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुना ‘पर्सन ऑफ द ईयर’

TIME’s Person of the Year: डोनाल्ड ट्रंप को टाइम मैगज़ीन ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 03:49 pm

Tanay Mishra

Donald Trump is TIME's Person of the Year

Donald Trump is TIME’s Person of the Year

टाइम मैगज़ीन (TIME Magazine) ने 2024 के पर्सन ऑफ द ईयर (Person Of The Year) का चयन कर लिया है। अमेरिका (United States Of America) आधारित टाइम मैगज़ीन दुनिया की सबसे पॉपुलर मैगज़ीन्स में से एक है और हर साल पर्सन ऑफ द ईयर चुनती है। इस बार इस पॉपुलर मैगज़ीन ने नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को 2024 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है।

सोशल मीडिया पर भी किया शेयर

टाइम मैगज़ीन ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रंप को 2024 का पर्सन ऑफ द ईयर चुने जाने की बात उनकी फोटो के साथ शेयर की। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ट्रंप का राजनीतिक पुनर्जन्म कमाल का

टाइम मैगज़ीन ने ट्रंप को 2024 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित करने के साथ ही उन पर एक आर्टिकल भी पब्लिश किया। इस आर्टिकल में टाइम मैगज़ीन ने ट्रंप के राजनीतिक पुनर्जन्म को अमेरिकी इतिहास में एक कमाल बताया है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर टाइम मैगज़ीन ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राजनीति को फिर से संगठित किया है, जीओपी को फिर से बनाया है और डेमोक्रेट्स को यह समझने के लिए छोड़ दिया है कि चुनाव में क्या गलत हुआ।

यह भी पढ़ें

इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी, घटती जनसंख्या बनी चिंता की वजह

Hindi News / world / टाइम मैगज़ीन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुना ‘पर्सन ऑफ द ईयर’

ट्रेंडिंग वीडियो