bell-icon-header
विदेश

बॉर्डर से लगे प्रांत में 3 सैनिकों की मौत, आतंकियों ने बनाया निशाना

ईरान में बॉर्डर से लगे प्रांत में 3 सैनिकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 05:41 pm

Tanay Mishra

Iran’s border security soldiers

ईरान का सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत, जिसकी बॉर्डर ऐसे कुछ देशों से लगती है जहाँ आतंकवाद काफी फैसला हुआ है, में हाल ही में हिंसा भड़क उठी। यह ईरान के सबसे बड़े प्रांतों में से एक है और इसकी बॉर्डर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से लगती है। ऐसे में ईरान की बॉर्डर सिक्योरिटी गॉर्डस यूनिट के सैनिकों की तैनाती रहती है। जानकारी के अनुसार सिस्तान-और-बलूचिस्तान प्रांत के रास्क जिले के पारुद चौराहे पर कुछ अज्ञात हथियारधारी लोगों के साथ ईरानी बॉर्डर सिक्योरिटी गॉर्डस यूनिट के कुछ सैनिकों की झड़प हो गई। झड़प में हथियारधारी लोगों ने सैनिकों पर गोलीबारी कर दी। वहीं एक अन्य घटना में खाश शहर में एक सैनिक को गोली मार दी गई। एक अन्य घटना में हिरमंद शहर में मक्की स्टेशन पर अज्ञात हथियारधारी लोगों ने हमला कर दिया।

3 सैनिकों की मौत और कई घायल

इन तीन अलग-अलग हमलों में ईरानी बॉर्डर सिक्योरिटी गॉर्डस यूनिट के 3 सैनिकों की मौत हो गई। कई सैनिक इन हमलों में घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आतंकियों ने ली हमले की ज़िम्मेदारी

सुन्नी आतंकी संगठन जैश-उल-अदल ने ईरानी बॉर्डर सिक्योरिटी गॉर्डस यूनिट के सैनिकों पर इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन दरअसल बलूच मिलिट्री ग्रुप जुन्दुल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में 2012 से पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर क्षेत्रों में एक्टिव है और अक्सर ही सेना पर हमला करता है।

यह भी पढ़ें

इस गाँव में लोगों को सुनाई देती है अजीबोगरीब रहस्यमयी आवाज़, डर के माहौल में जी रहे गाँववासी

संबंधित विषय:

Hindi News / world / बॉर्डर से लगे प्रांत में 3 सैनिकों की मौत, आतंकियों ने बनाया निशाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.