विदेश

थाईलैंड में बम धमाका, 3 लोगों की मौत और 48 घायल

Bomb Blast In Thailand: थाईलैंड में बम धमाके का मामला सामने आया है। इस हादसे में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 01:25 pm

Tanay Mishra

Thailand bomb blast

थाईलैंड (Thailand) में बम धमाके (Bomb Blast) का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ताक (Tak) प्रांत के उमफांग (Umphang) शहर में एक फेस्टिवल का आयोजन हुआ। फेस्टिवल देर तक चला। लेकिन शुक्रवार को आधी रात से ठीक पहले कुछ संदिग्धों ने भीड़ पर एक बम फेंका। बम के गिरते ही जोर का धमाका हुआ और हड़कंप मच गया। धमाके की वजह से लोग इधर-उधर भागने लगे।

3 लोगों की मौत और 48 घायल

थाईलैंड के ताक प्रांत के उमफांग शहर में आयोजित फेस्टिवल में बम धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग इस हादसे में घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

दो संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में

लोकल पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और साथ ही मामले की जांच भी शुरू हो गई है। हालांकि दोनों पर आरोप अभी तय नहीं हुए हैं, क्योंकि जांच जारी है।

यह भी पढ़ें

चिली में 6.4 तीव्रता के भूकंप से कांप उठी धरती, घरों से बाहर भागे लोग

संबंधित विषय:

Hindi News / world / थाईलैंड में बम धमाका, 3 लोगों की मौत और 48 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.