बिटकॉइन से भी तेज ट्रॉन का नेटवर्क
2023 में वित्तीय अपराध विशेषज्ञों ने बताया कि बिटकॉइन की तुलना में तेज और सस्ते ट्रॉन का नेटवर्क इजरायल, अमरीका और अन्य देशों में कुछ आतंकी समूहों के बीच तेजी से चलन में आया है। 2021 से इजरायली सुरक्षा सेवाओं की ओर से क्रिप्टो जब्ती में आतंकियों के ट्रॉन उपयोग की बातें सामने आईं। इसमें हमास भी प्रमुख रूप से शामिल था। अब वल्र्ड लिबर्टी और ट्रॉन के बीच साझेदारी से विशेषज्ञ चिंता मेें हैं।आतंकियों के यूज करने पर नहीं दिया कोई जवाब
ट्रॉन ने पिछले महीने ही घोषणा की थी कि वे वर्ल्ड लिबर्टी में 30 मिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। इतना ही नहीं ट्रॉन के संस्थापक चीनी मूल के जस्टिन सन, ट्रंप-विटकॉफ के उद्यम में सलाहकार के रूप में शामिल होंगे। ट्रॉन ने बताया कि उसकी तकनीक ने वैध यूजर और अवेध उद्देश्यों वाले दोनों तरह के लोगों को आकर्षित किया है, लेकिन आतंकवादियों के उपयोग पर जवाब नहीं दिया। बहरहाल, ट्रंप के वल्र्ड लिबर्टी और ट्रॉन के निवेश ने नैतिकता विशेषज्ञों के बीच चिंता पैदा कर दी है। सेंट लुई के वाशिंगटन विवि में प्रोफेसर कैथलीन क्लार्क ने कहा, इसमें हर जगह खतरे के निशान हैं। ये भी पढ़ें- 17 साल की हिंदू लड़की जान बचाने के लिए बांग्लादेश से पैदल ही बॉर्डर पार कर आ गई भारत ये भी पढ़ें- पार्किंग को लेकर पाकिस्तानी ने भारतीय शख्स पर किया जानलेवा हमला, मिली ऐसी सज़ा…मरते दम तक रहेगी याद