अमेरिकी दूतावास के पास हुआ ड्रोन अटैक
जिस बिल्डिंग पर ड्रोन अटैक हुआ, वो अमेरिकी दूतावास के काफी करीब थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन अटैक का निशाना अमेरिकी दूतावास था।
यमन के हूतियों ने ली हमले की ज़िम्मेदारी
इस हमले की ज़िम्मेदारी यमन के हूतियों ने ली है। हूती विद्रोही इज़रायल के खिलाफ हैं क्योंकि वो इस बात से खुश नहीं है कि इज़रायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है और इज़रायली सेना गाज़ा और आसपास के इलाकों में तबाही मचा रही है। इस युद्ध में इज़रायल को अमेरिका की तरफ से समर्थन मिल रहा है और इस वजह से पिछले कुछ महीनों से लाल सागर में अमेरिकी सेना और हूती विद्रोहियों के बीच भी तनाव है। अमेरिकी फाइटर जेट्स जहाँ समय-समय पर हूतियों पर हमले कर रहे हैं, तो वहीँ हूती भी समय-समय पर अमेरिकी जहाजों पर हमला कर रहे हैं।