क्या हुआ स्पेस स्टेशन में?
दरअसल इंटरनेशन स्पेस स्टेशन में रूस का मॉड्यूल लीक कर रहा है. इस मॉड्य़ूल से जहरीली हवा लीक हो रही है। इसकी गंध भी बहुत तेज है। ये मॉड्यूल आज से नहीं बल्कि 2019 से लीक कर रहा है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने 2019 में स्पेस स्टेशन में लीकेज की समस्या का पता लगाया था लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सका। ये लीकेज स्पेस स्टेशन की रूसी मॉड्य़ूल PrK में हो रही है। इससे हर दिन 1.5 किलो से ज्यादा हवा निकल रही है। ये Zvezda सर्विस को स्पेस स्टेशन से जोड़ता है। इस लीकेज को ठीक करने के लिए इसे NASA ने सील भी कराया लेकिन इससे कोई फायदा नहीं मिला। स्पेस एजेंसी NASA ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि अगर लीकेज की समस्या ऐसी ही रही तो साल 2030 तक स्पेस स्टेशन काम करने लायक भी नहीं रहेगा।
बचेगा ही नहीं स्पेस स्टेशन
NASA के मुतबिक रूसी मॉड्यूल अगर ऐसे ही लीक करता रहा तो इससे स्पेस स्टेशन का बैलेंस बिगड़ जाएगा जिससे ये नष्ट भी हो सकता है। ऐसे में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बचाने के लिए NASA ने एक प्लान B भी तैयार किया है जिसके मुताबिक एलन मस्क के स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल में एक्स्ट्रा पैलेट सीट लगवाए और स्पेस स्टेशन से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस ले आए।