bell-icon-header
विदेश

SpaceX का पावरफुल Starship रॉकेट आज भरेगा अगली उड़ान

स्पेसएक्स का पावरफुल रॉकेट स्टारशिप आज अपनी अगली उड़ान भरेगा।

नई दिल्लीJun 06, 2024 / 04:28 pm

Tanay Mishra

Starship rocket of SpaceX

स्पेस सेक्टर में दुनिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। कुछ देशों के स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन्स स्पेस सेक्टर में बेहतरीन काम कर रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट स्पेस ऑर्गेनाइजेशन्स भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। इनमें एलन मस्क (Elon Musk) का स्पेसएक्स (SpaceX) भी शामिल है जो अमेरिका (United States Of America) बेस्ड एक प्राइवेट स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन है। स्पेसएक्स समय-समय पर स्पेस में अपने रॉकेट्स लॉन्च करता रहता है और आज, गुरुवार, 6 जून को एक बार फिर ऐसा करने जा रहा है। स्पेसएक्स अपने पावरफुल रॉकेट स्टारशिप (Starship) को आज फिर से स्पेस में लॉन्च कर रहा है।

चौथी उड़ान

स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट आज अपनी चौथी उड़ान भरेगा। इससे पहले तीन प्रयास सफल नहीं हुए थे। स्पेसएक्स का लक्ष्य इस रॉकेट के ज़रिए एक दिन इंसान को मंगल ग्रह पर भेजना है।

कितने बजे और कहाँ से होगी लॉन्चिंग?

स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट की लॉन्चिंग आज, गुरुवार, 6 जून को टेक्सास के बोका चिका (Boca Chica) स्थित स्टारबेस से लॉन्च किया जाएगा। इसे लोकल समयानुसार सुबह करीब 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट) लॉन्च किया जाएगा।

लाइव देखा जा सकेगा

स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट की इस लॉन्चिंग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लाइव देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

जापान में एक ही दिन में आए दो भूकंप



संबंधित विषय:

Hindi News / world / SpaceX का पावरफुल Starship रॉकेट आज भरेगा अगली उड़ान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.