script16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, नया कानून ला रहा ये देश  | Social media use ban for Teenagers below 16 Year old in Australia | Patrika News
विदेश

16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, नया कानून ला रहा ये देश 

Social Media: ऑस्ट्रेलिया की संसद में किशोर उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन के लिए विधेयक पारित किया गया है। जिसे 102 मतों के साथ भारी समर्थन मिला है।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 02:36 pm

Jyoti Sharma

Social Media: ऑस्ट्रेलिया 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के करीब पहुंच गया है। प्रतिनिधि सभा (Australia) ने बुधवार को विधेयक पारित कर दिया है। सीनेट से पास होने के बाद सरकार का लक्ष्य गुरुवार को संसदीय वर्ष के अंत तक इसे पारित कराना है।
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) की लेबर सरकार द्वारा समर्थित इस विधेयक को 102 मतों के साथ भारी समर्थन मिला, जबकि 13 मत इसके विरुद्ध थे। गूगल और मेटा जैसी तकनीकी दिग्गजों के विरोध के बावजूद यह दुनिया के सबसे सख्त सोशल मीडिया विनियमनों में से एक साबित होगा।

उल्लंघन पर 270 करोड़ रुपए तक का जुर्माना

विधेयक के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बच्चों की सुरक्षा के लिए आयु-सत्यापन उपायों को लागू करना होगा। ऐसा न करने वाली कंपनियों को बार-बार उल्लंघन के लिए 270 करोड़ रुपए से ज्यादा (32 मिलियन डॉलर) का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। प्रतिबंध को लागू करने में आयु—सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक्स या सरकार द्वारा जारी पहचान पत्रों को शामिल किया जा सकता है।




Hindi News / world / 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, नया कानून ला रहा ये देश 

ट्रेंडिंग वीडियो