प्राइवेट रोड है ये हाईवे
ये हाईवे डामर शासक विशाल रब अल-खली रेगिस्तान को काटता है जिसे खाली क्वार्टर के रूप में भी जाना जाता है। ये दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान है। इस हाईवे एक प्राइवेट रोड है। इस हाईवे पर ड्राइविंग का एक अलग ही अनुभव आता है। क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि इस हाईवे पर एक भी मोड़ नहीं है। अरब की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये हाईवे शहर हराद से संयुक्त अरब अमीरात की सीमा के पास अल बाथा तक जाता है।महज़ 2 घंटे में पूरी होती है 256 किलोमीटर की ये यात्रा
ये हाईवे रेगिस्तान को सीधा काटता हुआ चला गया इस हाईवे के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में महज़ 2 घंटे का समय़ लगता है। वहीं अरब में इतनी लंबी, सीधी सड़क बनाने के पीछे के कारणों को सटीक तो नहीं लेकिन कहा गया है कि ये हाईवे इसके मालिक के लिए खास तौर रप बनाया गया है। ताकि उन्हें अपनी मंजिल हासिल करने में कम समय लगे।ऑस्ट्रेलिया के पास था सबसे लंबे हाईवे का रिकॉर्ड
इससे पहले दुनिया के सबसे लंबे राजमार्ग का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास था। ये राजमार्ग 146 किलोमीटर का था जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया को जोड़ता था। ये भी पढ़ें- यहां बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट