bell-icon-header
विदेश

Pager Attack के बाद लेबनान जाने वाली फ्लाइट्स में पेजर और वॉकी-टॉकी पर लगा बैन

इजरायल के लेबनान में किए Pager Attack के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 30 रॉकेट छोड़े, लेकिन इजरायल ने उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही ध्वस्त कर दिया।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 11:17 am

Jyoti Sharma

Qatar Airways bans walkie talkies and pagers on flights to Lebanon

Pager Attack: लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी पर भीषण विस्फोटक हमले के बाद अब पूरी दुनिया में इन पेजर्स और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल करने से भी डर रही है। इसीका नतीजा है कि अब लेबनान (Lebanon) जाने वाले लोग खुद पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करने से तो डर ही रहे हैं वहीं कई देश भी इस पर बैन लगाने का विचार कर रहे हैं। इन सबके बीच लेबनान जाने वाली उड़ानों में पेजर और वॉकी-टॉकी (Walky-Talky) लेकर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। ये बड़ी कदम अरब देश कतर ने उठाया है। कतर एयरवेज़ (Qatar) ने लेबनान जाने वाली उड़ानों में पेजर और वॉकी-टॉकी ना ले जाने को कहा है।
कतर एयरवेज ने बेरूत रफीक हारिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BEY)) से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को फ्लाइट में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एयरलाइंस ने कहा कि प्रतिबंध चेक किए गए और कैरी-ऑन सामान के साथ-साथ कार्गो पर भी लागू होता है और इसे अगली सूचना तक लागू किया जाएगा।

पूरी तरह उड़ानों में बैन

X पर एक पोस्ट में, कतर एयरवेज ने कहा कि लेबनान गणराज्य के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से आदेश मिलने के बाद बेरूत रफीक हारिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BEY) से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को फ्लाइट में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर बैन है। प्रतिबंध चेक किए गए और कैरी-ऑन सामान के साथ-साथ कार्गो पर भी लागू होता है और इसे अगली सूचना तक लागू किया जाएगा।
ये कार्रवाई लेबनान में वॉकी-टॉकी और पेजर विस्फोटों के बाद की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को हुए इन नए हमलों में लेबनान में कम से कम 20 लोगों की जान चली गई और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बुधवार को लेबनानी रेड क्रॉस के दर्जनों एम्बुलेंस कर्मचारियों ने लेबनान में वॉकी-टॉकी विस्फोटों के बाद घायल हुए लोगों को बचाने और निकालने का काम किया। 

हिजबुल्लाह पर शुरू हुए टारगेट हमले

इस बीच, इज़राइल रक्षा बलों (IDF) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने लेबनान में हिज़्बुल्लाह की आतंकवादी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे के खिलाफ टारगेट अटैक शुरू कर दिए हैं। जिसका उद्देश्य उत्तरी इज़राइल में सुरक्षा लाना है ताकि यहां के रहने वालों को उनके घरों में वापस लौटने और युद्ध के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके।
X पर एक पोस्ट में, IDF ने कहा, “IDF वर्तमान में लेबनान में हिज़्बुल्लाह के लक्ष्यों पर हमला कर रहा है ताकि हिज़्बुल्लाह की आतंकवादी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को कम किया जा सके। दशकों से, हिज़्बुल्लाह ने आम लोगों के घरों को हथियार बनाया है, उनके नीचे सुरंगें खोदी हैं और नागरिकों को अपनी ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया है जिससे दक्षिणी लेबनान युद्ध क्षेत्र में बदल गया है। IDF उत्तरी इज़राइल में सुरक्षा लाने के लिए काम कर रहा है ताकि निवासियों को उनके घरों में वापस लौटने और युद्ध के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके।”
येे भी पढ़ें-  ISIS के ठिकानों पर सेना की एयरस्ट्राइक, ग्रुप के सरगना समेत 6 आतंकियों की मौत

ये भी पढ़ें- पेजर अटैक के बाद इजरायल को मिला अल्टीमेटम, 12 महीने के भीतर खाली करना होगा गाज़ा, वरना…
ये भी पढ़ें- अब टॉयलेट जाने से भी डरेगा हिजबुल्लाह! इजरायल के इस खतरनाक प्लान से आतंकी संगठन की हवा टाइट

ये भी पढ़ें- ‘मोसाद’ ने पेजर में फिट किए बम! जानिए कैसे हुई अटैक की प्लानिंग

Hindi News / world / Pager Attack के बाद लेबनान जाने वाली फ्लाइट्स में पेजर और वॉकी-टॉकी पर लगा बैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.