पेंटागन का बड़ा बयान
पीएम मोदी के अमरीका दौरे से पहले हाल ही में अमरीका की डिफेंस डिपार्टमेंट एजेंसी पेंटागन (Pentagon) की तरफ से बड़ा बयान आया है। पेंटागन की तरफ से बयान में कहा गया, “पीएम मोदी के इस महीने होने वाले अमरीका दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मज़बूती आएगी। इतना ही नहीं, पीएम मोदी के अमरीका दौरे से दोनों देशों के रक्षा औद्योगिक सहयोग और भारत के स्वदेशी मिलिट्री बेस को बूस्ट देने पर बड़ी घोषणाएं होने की भी संभावना है।”
विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब, नए संसद भवन में ‘अखंड भारत’ की तस्वीर पर जताई थी आपत्ति
पीएम मोदी की अमरीका में ज़बरदस्त
पॉपुलैरिटी हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी की अमरीका में ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी है। उन्होंने बताया कि जब से पीएम मोदी के अमरीका दौरे की सूचना सामने आई है तब से अमरीका में कई लोगों ने राष्ट्रपति बाइडन से पीएम मोदी से मिलने की रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी है। पीएम मोदी से मिलने की इच्छा रखने वाले लोगों का तांता लग गया है।