महिला की हुई मौत, अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी हमलावर की गोलीबारी से इज़रायली महिला की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने चलती कार पर गोलीबारी की जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई और उसके साथ बैठे आदमी को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कार में एक बच्ची भी थी पर उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।
हमलावर की तलाश जारी
इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर की तलाश जारी है। इसके लिए जिस इलाके में गोलीबारी की यह घटना हुई वहाँ नाकाबंदी कर दी गई है।