scriptफिलिस्तीनी हमलावर ने वेस्ट बैंक में की गोलीबारी, इजरायली महिला की मौत और एक आदमी घायल | Palestinian shooter killed a woman and injured a man in West Bank | Patrika News
विदेश

फिलिस्तीनी हमलावर ने वेस्ट बैंक में की गोलीबारी, इजरायली महिला की मौत और एक आदमी घायल

West Bank Shooting: वेस्ट बैंक इलाके में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। इसमें एक महिला की मौत हो गई।

Aug 21, 2023 / 06:27 pm

Tanay Mishra

west_bank_shooting.jpg

West Bank shooting

इज़रायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष की कहानी नई नहीं है। अक्सर ही दोनों पक्षों के बीच हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं। समय-समय पर इज़रायल की आर्मी फिलिस्तीन के उन हिस्सों पर रेड डालती हैं जिन पर इज़रायल का कब्ज़ा है। इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा अक्सर ही देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में फिलिस्तीनियों की तरफ से भी अक्सर ही इज़रायलियों पर हमले किए जाते हैं। इन हमलों में अक्सर ही लोगों की जान चले जाती है। वेस्ट बैंक इलाके में अक्सर ही इस तरह के मामले देखे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आज, सोमवार, 21 अगस्त को देखने को मिला।


महिला की हुई मौत, अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी हमलावर की गोलीबारी से इज़रायली महिला की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने चलती कार पर गोलीबारी की जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई और उसके साथ बैठे आदमी को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कार में एक बच्ची भी थी पर उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।

https://twitter.com/CDNewsDispatch/status/1693601386984784088?ref_src=twsrc%5Etfw


हमलावर की तलाश जारी

इज़रायली सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर की तलाश जारी है। इसके लिए जिस इलाके में गोलीबारी की यह घटना हुई वहाँ नाकाबंदी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

चीन के सिचुआन में भारी बारिश के बाद 6 लोग लापता, तलाश जारी



Hindi News / world / फिलिस्तीनी हमलावर ने वेस्ट बैंक में की गोलीबारी, इजरायली महिला की मौत और एक आदमी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो