bell-icon-header
विदेश

पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट्स की रहस्यमय उड़ानें, कनाडा में लैंड करने के बाद हो रही हैं गायब

Pakistani Flight Attendants: पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हो रहा है जिससे सभी हैरान हैं। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

Mar 04, 2024 / 03:42 pm

Tanay Mishra

Pakistani flight attendants

पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन्स पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ हाल ही में एक बेहद ही अजीब और चौंका देने वाला ट्रेंड सामने आया है। पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट्स ही नहीं, बल्कि केबिन क्रू के साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है जिसके बारे में जानकर सब हैरान हो रहे हैं। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि क्या है यह मामला? अगर कोई शख्स नौकरी पर जाए, अपनी शिफ्ट पूरी करें पर अगले दिन की शिफ्ट से पहले अचानक से गायब हो जाए, तो लोग हैरान तो होंगे ही। ऐसा ही कुछ हो रहा है पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ।


पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट्स की रहस्यमय उड़ानें

पिछले कुछ दिन में पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ ही केबिन क्रू के लिए भी एक देश की उड़ानें रहस्यमय साबित हो रही हैं। ऐसे में मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि कौनसा है वो देश? हम बात कर रहे हैं कनाडा की। पिछले कुछ दिन में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की कुछ अटेंडेंट्स के साथ ही कुछ केबिन क्रू मेंबर्स, जिन्होंने पाकिस्तान से कनाडा के लिए उड़ान भरी, लैंडिंग भी की, पर जब अगले दिन ड्यूटी की बारी आई, तो वो लोग हाज़िर ही नहीं हुए। पिछले दिन की ड्यूटी करने के बाद कुछ फ्लाइट अटेंडेंट्स और केबिन क्रू मेंबर्स अगले दिन की ड्यूटी के लिए आए ही नहीं और कनाडा में ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। इसने सभी को हैरान कर दिया है।


मैसेज के साथ गायब

कुछ दिन पहले ही गायब हुई पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट की जब तलाश की गई, तो उसके होटल के कमरे से उसकी यूनिफॉर्म मिली और साथ ही एक मैसेज भी। मैसेज था “Thank You, PIA” यानी कि “पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का शुक्रिया।”

क्या हो सकती है गायब होने की वजह?

पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ ही केबिन क्रू मेंबर्स ने भी गायब होने के विषय में किसी वजह का खुलासा नहीं किया। लेकिन इसे पाकिस्तान छोड़कर कनाडा में बसने से जोड़कर देखा जा रहा है। पाकिस्तान में रहने की खराब स्थिति के साथ ही खतरे को भी ध्यान में रखते हुए कई लोग देश छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ ही कुछ केबिन क्रू मेंबर्स के गायब होने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है।

कनाडा में शरण लेना हो सकता है मकसद

एक्सपर्ट्स की माने, तो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ ही जो केबिन क्रू मेंबर्स गायब हुए हैं, वो संभवतः पाकिस्तान छोड़कर कनाडा में रहने के लिए गायब हुए हैं। ये लोग कनाडा में शरणार्थियों के तौर पर जीवन की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान से निलकने चाहते हैं। शरणार्थी के लिए एयरपोर्ट पर ही अप्लाई किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए वजह के रूप में अपने देश में मौजूद खतरे का ज़िक्र करना होता है और पाकिस्तान के मामले में हमेशा से ही खतरा रहा है। ऐसे में इन लोगों को कनाडा में शरणार्थी के तौर पर एंट्री मिल जाती है और रहने की अनुमति भी।

रोकने की क्या हो रही है कोशिश?

पाकिस्तानी अधिकारी इस समस्या को रोकने के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ ही केबिन क्रू मेंबर्स से कनाडा में लैंडिंग के बाद अपने पासपोर्ट जमा कराने की भी मांग कर रहे हैं, पर यह प्लान कामयाब नहीं हो रहा है।

pakistani_passports.jpg


यह भी पढ़ें

हिज़बुल्लाह आतंकी अब्बास अहमद हालिल हुआ ढेर, इज़रायली एयरस्ट्राइक का बना शिकार

Hindi News / world / पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट्स की रहस्यमय उड़ानें, कनाडा में लैंड करने के बाद हो रही हैं गायब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.