पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर ईद (Eid 2024) की बधाई देते वक्त एक पोस्ट में कहा कि “ईद-उल-फितर के खुशी के अवसर पर, मैं देश और विदेश में रहने वाले अपने साथी देशवासियों के साथ-साथ पूरे मुस्लिम समुदाय को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। जैसा कि हम इस शुभ अवसर के उत्सव का आनंद ले रहे हैं, आइए हम खुशियाँ फैलाने और उन लोगों के साथ अपना आशीर्वाद साझा करने के महत्व को न भूलें जो कम भाग्यशाली हैं।”
पाक पीएम शाहबाज़ शरीफ ने आगे लिखा कि “मैं दुनिया भर के मुसलमानों से भी आग्रह करता हूं कि वे अपने फिलिस्तीनी और कश्मीरी भाइयों और बहनों को याद रखें जो कब्जे वाली ताकतों के सबसे बुरे अत्याचारों का सामना कर रहे हैं और वे ईद की खुशियों का आनंद लेने के लिए बाध्य होंगे। हम सभी सर्वशक्तिमान अल्लाह से उनकी कठिनाइयों को कम करने की प्रार्थना करते हैं। यह धन्य समय हमारे देश, क्षेत्र और विश्व के लोगों के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए।”
सऊदी अरब ने समझाया फिर भी बाज़ नहीं आया
तो ये है पाकिस्तान की ईद की बधाई (Eid 2024) जिससे वो पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और सद्भाव फैलाना चाहता है। एक दिन पहले ही 8 मार्च को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ को सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने उनके सामने ही कश्मीर मुद्दे पर भारत का साथ देकर उन्हें आइना दिखा दिया था। सऊदी अरब ने कहा था कि कश्मीर का मुद्दा (Kashmir Issue) दोनों देशों को आपस में बातचीत कर सुलझा लेना चाहिए लेकिन पाकिस्तान को बातचीत रास कहां? वो सिर्फ इस तरह की निचले स्तर की राजनीति कर दूसरे देशों से सहानुभूति बटोरना चाहता है और समुदाय विशेष का झंडाबरदार बनना चाहता है।