विदेश

Pakistan: सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में बोला धावा, सेना पर हमले से जुड़े हैं तार 

Pakistan: सेना के जवानों को उस महिला की तलाश है, जिसका कनेक्शन सेना पर हुए आतंकी हमले से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, इस आतंकी हमले में 102 जवानों की मौत हुई है।

नई दिल्लीAug 28, 2024 / 03:02 pm

Jyoti Sharma

Pakistan Army raid in Turbat University

Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों बहुत बड़ी उथल-पुथल से गुजर रहा है। पाकिस्तान में बीते 3 दिनों में दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। जिसमें से एक तो ये कि बलूचिस्तान (Balochistan) में एक के बाद एक 3 आतंकी घटनाएं हुई जिसमें सेना के जवानों, आतंकियों और आम नागरिकों समेत 70 लोगों की मौत हुई। इसी वारदात के रात पहले आतंकी संगठन घोषित बलूच लिबरेशन आर्मी (Liberation Army) ने पाकिस्तानी सेना के 102 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था। इन दोनों घटनाओं में बलूच लिबरेशन आर्मी का ही हाथ था। ऐसे में अब पाकिस्तानी सेना ने इन घटनाओं के आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं और सर्चिंग अभियान चला रही है। 

तुरबत विश्वविद्यालय में छापा

इसी के तहत पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान के केच जिले में तुरबत विश्वविद्यालय (Turbat University) पर धावा बोल दिया है। उन्हें महल बलूच नाम की एक महिला की तलाश है जो इसी विश्वविद्यालय में पढ़ती है। सेना का कहना है कि ये महिला बलूच आर्मी से जुड़ी हुई है। ये कथित तौर पर हाल ही में बेला में पाकिस्तानी सेना के शिविर पर बलूच आर्मी मजीद ब्रिगेड के किए गए आतंकी हमले में भी शामिल थी।

यूनिवर्सिटी की छात्रा पर आतंकी होने का आरोप

सेना के जवानों ने विश्वविद्यालय को चारों तरफ से घर कर महिला छात्रावास की तलाशी ली। बलूचिस्तान पोस्ट की खबर के मुताबिक इस सेना के इस अभियान का उद्देश्य महल बलूच के बारे में जानकारी जुटाना था, जिसे ज़िलन कुर्द के नाम से भी जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हमले में बलूच की भूमिका के बारे में उनसे पूछताछ की और उसकी मौजूदगी के सबूत और उसके जीवन के बारे में जानकारी के लिए महिला छात्रावास के कमरों की तलाशी ली। ऑपरेशन के दौरान बलूच के कमरे से कथित तौर पर कई सामान जब्त किए गए। 
तुरबत विश्वविद्यालय की एक कानून की छात्रा और ग्वादर की निवासी महल बलूच, बलूच लिबरेशन आर्मी के “ऑपरेशन हेरोफ़” के हिस्से के रूप में बेला में केंद्रीय पाकिस्तानी सेना के शिविर पर आत्मघाती हमले में शामिल थी। तुरबत विश्वविद्यालय के प्रशासन ने छापेमारी और छात्रों के उत्पीड़न के आरोपों पर टिप्पणी करने से परहेज किया। यह घटना बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों द्वारा कथित उत्पीड़न के परेशान करने वाले पैटर्न का हिस्सा है, जिसके कारण पहले भी छात्र विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

मार्च महीने में कई छात्रों की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि मार्च में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों पर सरगोधा मेडिकल कॉलेज के छात्र खुदादाद सिराज को जबरन गायब करने का आरोप लगाया गया था। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर के अंदर एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि, सुरक्षा बल के जवानों ने जबरन उनके बैनर और पोस्टर जब्त कर लिए। बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था जिसमें उत्पीड़न, जबरन पूछताछ और तलाशी शामिल हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रदर्शनकारियों में 18 लोग लापता थे और 5 के शव मिले थे। पर्याप्त सबूतों और विभिन्न संगठनों की रिपोर्टों के बावजूद, पाकिस्तानी सुरक्षा बल किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार करते रहे हैं। क्वेटा, केच, मस्के और आवारा जैसे क्षेत्र जबरन गायब होने के हॉटस्पॉट बने हुए हैं।

Hindi News / world / Pakistan: सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में बोला धावा, सेना पर हमले से जुड़े हैं तार 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.