scriptPakistan : बरसों किया इंतजार,पाकिस्तानी पहुंचे हरिद्वार, पूर्वजों का गंगा में किया पिंडदान | Pakistan: After waiting for years, Pakistanis reached Haridwar and performed Pind Daan for their ancestors in Ganga | Patrika News
विदेश

Pakistan : बरसों किया इंतजार,पाकिस्तानी पहुंचे हरिद्वार, पूर्वजों का गंगा में किया पिंडदान

Pakistanis reached Haridwar, performed Pind Daan : उनमें आस्था के साथ जोश, उमंग और उत्साह देखते ही बनता था। हिंदुओं का एक दल तीर्थ यात्रा के तहत हरिद्वार पहुंचा और उन्होंने पूर्वजों की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं।

नई दिल्लीMay 05, 2024 / 05:00 pm

M I Zahir

Haridwar Har ki Paudi

Pakistani Pilgrims

Pakistanis reached Haridwar, Performed Pind Daan : हरिद्वार ( Haridwar) से अयोध्या ( Ayodhya) तक आस्था का ज्वार हिलोरें लेता ​हुआ नजर आया। पाकिस्तान ( Pakistan) के सिंध प्रांत ( Sindh Province) से 223 हिंदू तीर्थयात्रियों का एक समूह भारत की धार्मिक यात्रा पर निकला। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पहुंच कर उन्होंने एक गंभीर समारोह किया और पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ अपने पूर्वजों की राख गंगा नदी ( Ganga River) के पवित्र जल में विसर्जित की।

कई बरसों से अपने पास रखी थीं अस्थियाँ

इन तीर्थयात्रियों ने अपने प्रियजनों की अस्थियाँ कई बरसों से अपने पास रखी थीं। अपने पूर्वजों की राख रविवार को गंगा नदी के पवित्र जल में विसर्जित करने पर उनका मानना ​​है कि उनके पूर्वजों को मोक्ष मिलेगा।

पूर्वजों की आत्मा को मुक्ति

हिंदू धर्मग्रंथों में कहा गया है कि गंगा में राख विसर्जित करने से पूर्वजों की आत्मा को मुक्ति मिलेगी।

मंदिरों में दर्शन किए

भारत सरकार की ओर से दी गई विशेष वीज़ा की सुविधा के तहत इन पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों ने पहले भारत भर में विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए। उनकी तीर्थयात्रा अयोध्या में राम मंदिर की यात्रा के साथ समाप्त हुई। एक ऐसा क्षण जिसे वे अविश्वसनीय रूप से शुभ मानते थे। आज उन्होंने अपने पूर्वजों की अस्थियों को हर की पौड़ी के पवित्र जल में विसर्जित कर अपना कर्तव्य पूरा किया।

हमारी यात्रा 25 दिनों की

पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों में से एक यात्री ने कहा, “हमारी यात्रा 25 दिनों की है। हम अपने पिता की अस्थियां लेकर कल हरिद्वार पहुंचे।” तीर्थयात्रियों ने पाकिस्तान से भारत की यात्रा में अपनी कठिनाइयों का जिक्र व्यक्त करते हुए भारत सरकार से वीजा प्रक्रिया सुव्यवस्थित करने का आग्रह किया। उन्होंने अपनी तीर्थयात्रा को आसान बनाने के लिए समय पर वीजा प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया।

Hindi News/ world / Pakistan : बरसों किया इंतजार,पाकिस्तानी पहुंचे हरिद्वार, पूर्वजों का गंगा में किया पिंडदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो