विदेश

Pager Attack: अब वॉकी-टॉकी बम धमाके, विस्फोटों में 20 की मौत, 450 से अधिक जख्मी

Pager Attack lebanon: लेबनान में पेजर्स के बाद ताजा वॉकी-टॉकी विस्फोटों में कम से कम 20 जनों की मौत हो गई और 450 से अधिक लोग जख्मी हो गए।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 12:06 pm

M I Zahir

Walkie Talkie Bomb Blast

Pager Attack lebanon: लेबनान में संचार माध्यमों से बम धमाके होने का सिलसिला थमा नहीं है। अब तक की जानकारी के मुताबिक पेजर के बाद वॉकी टॉकी हमलों में ज्यादातर घायलों के पेट और हाथों पर घाव हैं और उनकी संख्या 9 से बढ़ कर 20 हो गई है। जबकि इन हमलों में घायल हुए लोगों की संख्या 450 से ज्यादा हो गई है। लेबनान (lebanon) में काम करने वाली सहायता संस्था रेड क्रॉस (Red Cross) का कहना है कि उसकी टीमों ने दक्षिण और पूर्व समेत विभिन्न इलाकों में हुए कई विस्फोटों (explosions) का जवाब दिया है। रिपोर्ट के बाद देश के लोग बचाव कार्य में जुट गए हैं।

इज़राइल युद्ध का नया चरण शुरू करने वाला : इज़राइली रक्षा मंत्री

इज़राइल (Israel) के रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) का कहना है कि इज़राइल “युद्ध का एक नया चरण शुरू करने जा रहा है” और “संसाधनों और बलों के हस्तांतरण के माध्यम से, युद्ध की दिशा अब उत्तर की ओर मोड़ी जा रही है।” इज़राइल के रक्षा मंत्री ने ये विचार उत्तरी इज़राइल में सेना के रमत डेविड एयरबेस के दौरे के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ‘हमें इस युद्ध के लिए बड़े साहस, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की आवश्यकता है।’

हिज़बुल्लाह के पेजर में विस्फोट कैसे हुआ और इज़राइल पर आरोप क्यों?

लेबनान में, ईरान समर्थित समूह हिज़बुल्लाह (Hezbollah) की ओर से इस्तेमाल किए गए कई पेजर में विस्फोट होने से दो बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई और ईरान के राजदूत सहित हजारों लोग घायल हो गए। लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 2,800 घायलों (casualties) में से कई लोगों की हालत गंभीर है। हिज़बुल्लाह का कहना है कि हिज़बुल्लाह के कई सदस्य पेजर का इस्तेमाल कर रहे थे और उनमें विस्फोट हो गया, जिससे उसके दो लड़ाके मारे गए।

जवाबी कार्रवाई करने का संकेत दिया

उन्होंने इज़राइल पर “आपराधिक आक्रामकता” का आरोप लगाया और जवाबी कार्रवाई का संकेत दिया। लेबनान में प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने विस्फोटों के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया और कहा कि यह “लेबनान की सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन” था। उधर, अमेरिका ने इस घटना पर उदासीनता दिखाई है, जबकि इज़राइल ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ध्यान रहे कि अक्टूबर 2023 से चल रहे गाजा युद्ध के दौरान इज़राइल और हिज़बुल्लाह के बीच कई झड़पें हुई हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र ने इस घटनाक्रम को चिंताजनक बताया है।

कई घायलों की हालत खराब

लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 2,800 घायलों में से कई की हालत गंभीर है। हिज़बुल्लाह का कहना है कि पेजर का इस्तेमाल हिज़बुल्लाह के कई सदस्य कर रहे थे और उनमें विस्फोट हो गया, जिससे उसके दो लड़ाके मारे गए। उन्होंने इज़राइल पर “आपराधिक आक्रामकता” का आरोप लगाया और जवाबी कार्रवाई करने का संकेत दिया। लेबनान के प्रधान मंत्री नजीब मिकाती ने विस्फोटों के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया और कहा कि यह “लेबनान की सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन” था।

अमेरिका ने उदासीनता दिखाई

अक्टूबर 2023 से चल रहे गाज़ा युद्ध के दौरान इज़राइल और हिज़बुल्लाह के बीच कई झड़पें हुई हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र ने इस घटनाक्रम को चिंताजनक बताया है।
ये भी पढ़ें: Pager Attack: किन देशों में आज भी यूज हो रहा है पेजर?,लेबनान हमले में हुए थे इस्तेमाल

Pager Attack: आईफोन के जमाने में Hezbollah क्यों यूज कर रहा है पेजर, मोसाद ने कैसे तोड़ा पेजर का सीक्रेट चक्रव्यूह, जा​निए

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Pager Attack: अब वॉकी-टॉकी बम धमाके, विस्फोटों में 20 की मौत, 450 से अधिक जख्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.