bell-icon-header
विदेश

पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला, 1 पुलिसकर्मी की मौत

Suicide Blast In Pakistan: पाकिस्तान में आत्मघाती ब्लास्ट का एक और मामला आज सामने आया है। यह मामला खैबर पख्तूनख्वा का है, जहाँ आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया।

Jul 20, 2023 / 06:44 pm

Tanay Mishra

Khyber Pakhtunkhwa Suicide Blast

पाकिस्तान (Pakistan) की खराब आर्थिक स्थिति जगजाहिर है। पाकिस्तान में कंगाली और महंगाई की वजह से आर्थिक संकट छाया हुआ है। इस वजह से देश की जनता परेशान है। पर पाकिस्तान में एक ऐसी समस्या भी है जिससे देश की जनता ही नहीं, दुनियाभर के लोग परेशान हैं। वो है आतंकवाद। पाकिस्तान ने जिस आतंकवाद को लंबे समय तक पनपाया अब वो पाकिस्तान में भी परेशानी का सबब बन चुका है। लंबे समय तक दुनियाभर में कई जगहों पर आतंकी गतिविधियों के लिए जिस पाकिस्तान को बेस की तरह इस्तेमाल किया गया, आज वो पाकिस्तान भी आतंकी गतिविधियों से छलनी हो रहा है। आए दिन पाकिस्तान में आतंकवाद के मामले देखे जाते हैं। आज इसी तरह का एक और मामला देखा गया है। यह मामला खैबर पख्तूनख्वा का है।


आत्मघाती हमलावर ने बनाया पुलिस स्टेशन को निशाना

पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के मामले देखे जा रहे हैं। इसी तरह का एक और मामला आज सामने आया है। आज, गुरुवार, 20 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले के बारा बाजार इलाके में इसी तरह का एक आत्मघाती हमला देखा गया। रिपोर्ट के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने बारा बाजार इलाके में स्थित पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया।

1 पुलिसकर्मी की मौत, 9 अन्य लोग घायल

जानकारी के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले के बारा बाजार इलाके में पुलिस स्टेशन पर हमला तब हुआ जब पुलिस पास में ही स्थित तहसील परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच कर रही थी। पुलिस के तहसील परिसर में एक पुलिस स्टेशन, सरकारी कार्यालय और आतंकवाद विरोधी विभाग का एक कक्ष भी मौजूद है। जांच के दौरान ही एक आत्मघाती हमलावर के शरीर पर लगे बम में जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 9 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें पुलिसकर्मियों सहित सिविलियंस भी थे।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

इंडोनेशिया में एक दिन में तीन भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.0, 5.1 और 4.7 की तीव्रता

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती


आत्मघाती हमले में घायल हुए सभी 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस जुटी जांच में

पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस आत्मघाती हमले के पीछे कोई वजह थी या इसे बिना किसी वजह के ही अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें

स्वीडन में जलाई कुरान की आग पहुंची इराक, बगदाद में स्वीडिश दूतावास में लगाई गई आग



Hindi News / world / पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला, 1 पुलिसकर्मी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.