bell-icon-header
विदेश

राजस्थान के लाल ने संभाली क्रिकेट फेडरेशन की कमान, IPL है अगला टारगेट

NRI Special : प्रवासी भारतीय कई देशों में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। जर्मनी में भी प्रवासी भारतीय भारत के नाम का परचम लहरा रहे हैं। इस बारे में जानिए विस्तार से :

नई दिल्लीJul 30, 2024 / 04:42 pm

M I Zahir

NRI Rana Hargovindsingh

NRI Special : राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी और जर्मनी में भारतीयों की एसोसिएशन के संस्थापक और अध्यक्ष राना हरगोविंदसिंह ( Rana Hargovindsingh ) जर्मन नेशनल क्रिकेट फेडरेशन के पार्टनर बन गए हैं। प्रवासी भारतीयों और खेल जगत के लिए यह गर्व का विषय है। पेश है patrika.com के पाठकों के लिए उनसे बातचीत पर आधारित स्पेशल जानकारी सीधे जर्मनी से:

यूरोपीय विश्व कप क्वालिफायर

राना हरगोविंद सिंह ने आईसीसी और जर्मन नेशनल क्रिकेट फेडरेशन (डीसीबी – डॉयचे क्रिकेट बुंड) के नेतृत्व के साथ, आईसीसी टी-20 यूरोपीय विश्व कप क्वालिफायर में टूर्नामेंट के मैच में जर्सी 🇯🇪 के बेंजामिन वार्ड ( Benjamin Ward) को सम्मानित किया।

एक शानदार अवसर

राना के जर्मन नेशनल क्रिकेट फैडरेशन के आधिकारिक पार्टनर बनने से जर्मनी में क्रिकेट को बढ़ावा मिलनेे की उम्मीदें जाग गई हैं। राना ने जर्मनी से बताया कि यह साझेदारी जर्मनी और भारत के बीच क्रिकेट के माध्यम से संबंधों को मजबूत करने का भी उद्देश्य रखती है, स्थानीय जर्मन और भारतीय क्रिकेट क्लबों के साथ मजबूत संबंध बनाने और बनाए रखने, और युवा क्रिकेट को संगठित और प्रोत्साहित करने और प्रतिभा की खोज को बढ़ावा देने का भी लक्ष्य रखती है। उन्होंने सीधे जर्मनी से बताया कि क्रिकेट के उत्साही लोगों के लिए जुड़ने का यह एक शानदार अवसर है।

भारत आएंगे राना

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वे अगस्त में भारत आएंगे ताकि बीसीसीआई, आरसीए, राजस्थान रॉयल्स और अन्य आईपीएल पार्टनर्स (IPL 2025) के अधिकारियों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों से मिलकर मजबूत साझेदारी की योजना बना सके। गौरतलब है कि पेरिस ओलिंपिक 2024 ( Olympics 2024 ) में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है।

राना हरगोविंदसिंह : एक नजर

प्रवासी भारतीयों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली एक प्रमुख शख्सियत का नाम है राना हरगोविंद सिंह। वे प्राइवेट सैक्टर हो या सरकारी,वे हर जगह अपनी सार्थक भूमिका निभाते हैं।

ग्लोबल प्रोसेस ओनर

भारत के राजस्थान प्रदेश के जोधपुर शहर के राना हरगोविंद सिंह कम्युनिटी लीडर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वे अपने परिवार के साथ कोलोन, जर्मनी में निवास कर रहे हैं। वे जर्मन मल्टीनेशनल कंपनियों में ग्लोबल प्रोसेस ओनर के पेशे से जुड़े हुए हैं। वे राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी ( Rajasthan Association Germany) के संस्थापक के रूप में विदेश यात्रा के समय विशेष रूप से जर्मनी या यूरोप की तरह असमयित घटनाओं में इंडियन कम्युनिटी की मदद करते हैं।
ये भी पढ़े: Interesting Facts: दुनिया का वह अजब-गजब देश, जो है 99 प्रतिशत खाली, पढ़ें दिलचस्प स्टोरी

इस कंपनी के सीईओ के हैं 100 से ज्यादा बच्चे, मैसेजिंग ऐप से किया यह सनसनीखेज खुलासा

संबंधित विषय:

Hindi News / world / राजस्थान के लाल ने संभाली क्रिकेट फेडरेशन की कमान, IPL है अगला टारगेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.